Headlines

लोकसभा चुनाव :73-जौनपुर एवं 74-मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के सभी प्रत्यशियों के चुनाव चिन्ह आवंटित

जौनपुर
73-जौनपुर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री कृपाशंकर सिंह जी को कमल, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री बाबू सिंह कुशवाहा जी को साइकिल, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री श्याम सिंह यादव को हाथी, समाज विकास क्रांति पार्टी के प्रत्याशी श्री अशोक सिंह को गन्ना किसान,भागीदारी पार्टी के प्रत्याशी श्री जियालाल प्रजापति को केतली, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के प्रत्याशी निशा पटेल को कटहल, मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी श्री फूलचंद को ऑटो रिक्शा, पच्चासी परिवर्तन समाज पार्टी के प्रत्याशी भारतराम को एयर कंडीशनर, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के प्रत्याशी रामप्यारे को बैटरी टॉर्च, अपना दल कमेरावादी पार्टी के प्रत्याशी शाह आलम को लिफाफा प्रतीक चिन्ह आवंटन हुआ है।निर्दलीय प्रत्याशी कृपा शंकर सी पांडेय को गैस सिलेंडर, निर्दल  प्रत्याशी गोविंद लाल को कैंची, निर्दल प्रत्याशी श्रीपति मौर्य को चारपाई, निर्दल प्रत्याशी सरफराज अहमद को साइकिल पंप का चिन्ह आवंटन हुआ है।
             संसदीय क्षेत्र 74-मछलीशहरमें बहुजन समाज पार्टी से कृपाशंकर सरोज को हाथी, समाजवादी पार्टी से प्रिया सरोज को साइकिल, भारतीय जनता पार्टी से भोलानाथ बीपी सरोज को कमल, समाज परिवर्तन पार्टी से उर्मिला को कैंची, आजाद समाज पार्टी से कमलेश को गैस सिलेंडर, पृथ्वीराज जन शक्ति पार्टी से बृजेश कुमार को अंगूठी, प्रबुद्धवादी बहुजन मोर्चा से बृजेश कुमार सरोज को केतली, राष्ट्र उदय पार्टी से राजेंद्र प्रसाद को ट्रक, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से राममिलन को कटहल, निर्दलीय उम्मीदवार रंग बहादुर को सेब, श्रवण कुमार को सिलाई की मशीन तथा सुभाष को आरी का प्रतीक चिन्ह आवंटन  किया गया है।