मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर डॉ0 लक्ष्मी सिंह के कक्ष में साप्ताहिक रूटीन इम्यूनाइजेशन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता किया।
समीक्षा के दौरान उन्होंने संपूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य 95 प्रतिशत पूरा करने हेतु निर्देश दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आर आई, एम आर सर्वे एवं यूविन पोर्टल की गतिविधियों को पूर्ण क्षमता के साथ संपन्न कराने का निर्देश दिया।
सोंधी शाहगंज एवं सुजानगंज की संपूर्ण टीकाकरण की उपलब्धि जिला औसत से कम पाई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिया कि आगामी 2 सप्ताह में 95 प्रतिशत फुल इम्यूनाइजेशन का लक्ष्य पूरा करें, अन्यथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ वार्षिक चरित्र प्रविष्टि में प्रतिकूल अंकन कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर के सभागार में जनपद में संचालित किया जा रहे आयुष्मान आरोग्य मंदिर की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बैठक में उपस्थित सी एच ओ से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी लिया। उन्होंने समस्त उपस्थित सी एच ओ से अपना कार्य पूर्ण दक्षता के साथ करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्धारित कार्यों को शत प्रतिशत पूरा करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक तीन माह पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा एवं सुधारात्मक कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी। बैठक में जिला प्रतिरक्षीकरण अधिकारी डॉक्टर एन के सिंह एवं डब्ल्यूएचओ से डॉ0 अभिजीत जोश उपस्थित रहे।