पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आर्म्ड फोर्सेज ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है। इसमें 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई है। जानिए लेटेस्ट अपडेट्स..
भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। सरकार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर हमला किया गया। बयान में कहा गया है कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया।
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले की बेटी असावरी जगदाले ने कहा, ‘ऑपरेशन का नाम सुनकर मैं बहुत रोई…यह आतंकवादियों द्वारा मारे गए लोगों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है…’
-
ऑपरेशन सिंदूर में 90 आतंकी ढेर
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना की पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक ने पाकिस्तान की कमर तोड़ कर रख दी है। एयर स्ट्राइक के जरिए आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह किया गया है। इन आतंकी अड्डों में छिपे 90 आतंकी ढेर हो चुके हैं। -
भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा निशाना बनाए गए आतंकवादी अड्डे के बारे में अधिक जानकारी- 1. मरकज सुभान अल्लाह, जैश-ए-मोहम्मद बहावलपुर, पंजाब, पाकिस्तान- यह मरकज जैश-ए-मोहम्मद के परिचालन मुख्यालय के रूप में कार्य करता है और 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा हमले सहित आतंकवादी योजनाओं से जुड़ा है। पुलवामा हमले के अपराधियों को इसी शिविर में प्रशिक्षित किया गया था।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ‘X’ पर लिखा: ‘मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द!
बीती रात पाकिस्तान आर्मी ने एलओसी पार और इंटरनैशनल बॉर्डर पार से आर्टिलरी फायर किया। जिसमें भारत के तीन सिविलियंस की मौत हुई है।
-
जम्मू कश्मीर में आज बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज
संभागीय आयुक्त जम्मू के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर की मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे। -
तीनों सेनाओं के प्रमुखों से रक्षा मंत्री ने की बात, हाई अलर्ट पर पंजाब और हरियाणा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देर रात ऑपरेशन सिंदूर के बाद तीनों सेनाओं के प्रमुखों से बात की और स्थिति पर चर्चा की। उधर हरियाणा और पंजाब के सभी एयरबेस पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पाकिस्तान की सीमा से सटे पंजाब के सभी सरहदी जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया। -
India Air Strike: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों से बात की
सुबह 10 बजे भारतीय सेना की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर मीडिया ब्रीफिंग की जाएगी।
06-07 मई 2025 की रात को पाकिस्तानी सेना ने मनमाने तरीके से गोलीबारी की, जिसमें जम्मू-कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार चौकियों से तोपखाने से गोलाबारी भी शामिल थी। अंधाधुंध गोलीबारी में तीन निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। भारतीय सेना उचित तरीके से जवाब दे रही है।
Operation Sindoor: पहलगाम अटैक में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता ने पीएम मोदी धन्यवाद कहा
पहलगाम अटैक में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा, ‘मैं लगातार खबरें देख रहा हूं। मैं भारतीय सेना को सलाम करता हूं और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने देश की जनता का दर्द समझा। जिस तरह से भारतीय सेना ने पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद को खत्म किया है, उसके लिए मैं हमारी सेना को धन्यवाद देता हूं… जब से हमने यह खबर सुनी है, मेरा पूरा परिवार हल्का महसूस कर रहा है।पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों का धर्म पूछकर उन्हें मारा गया, माताओं-बहनों के सिंदूर मिटा दिए गए, उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया और सेना, नौसेना और वायु सेना ने 9 जगहों पर स्ट्राइक की है… पाकिस्तान और आतंकवादियों को संदेश गया है कि भारत अब इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।Operation Sindoor: पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर जोरदार एयर स्ट्राइक
भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक निशाना बनाए गए 9 ठिकानों में से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हैं। पाकिस्तान में स्थित ठिकानों में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट शामिल हैं। आतंकी शिविरों को निशाना बनाने के लिए विशेष सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया गया। तीनों सेनाओं ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन को अंजाम दिया।‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पीएम मोदी ने पूरी रात नजर बनाए रखी
ANI के सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर नजर रखी। भारतीय सेना ने बुधवार की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (Pok) में आतंकी ठिकानों पर हमला किया। यह हमला भारत में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाने के लिए किया गया। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह कार्रवाई हाल ही में हुए बर्बर पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे। भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना ने मिलकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया और पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी शिविरों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।-
भारतीय आर्म्ड फोर्सेज ने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के शीर्ष नेतृत्व को टारगेट करने के लिए पाकिस्तान और पीओके में की एयर स्ट्राइक
भारतीय सेना ने भारत में आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करने में उनकी भूमिका के लिए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाने के इरादे से हमलों के लिए स्थान का चयन किया था। हमलों में भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की तीनों सेनाओं की सटीक हमला करने वाली हथियार प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें लोइटरिंग हथियार भी शामिल थे। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर हमलों के निर्देशांक खुफिया एजेंसियों द्वारा मुहैया कराए गए थे। हमले भारतीय धरती से ही किए गए। सूत्रों ने ANI को बताया। -
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर NSA अजीत डोभाल ने अमेरिका के एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से की बात
अमेरिका में भारत की एंबेसी ने बयान जारी कर रहा कि हमलों के तुरंत बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमेरिका के एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की और उन्हें की गई कार्रवाई की जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने एक निर्मम और जघन्य हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी। भारत के पास इस हमले में पाकिस्तान-आधारित आतंकवादियों की स्पष्ट संलिप्तता की ओर इशारा करने वाले पुख्ता सुराग, तकनीकी जानकारी, पीड़ितों के बयान और अन्य साक्ष्य मौजूद हैं। -
सीमा पर भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच फायरिंग
राफेल फाइटर जेट का भी हुआ ऑपरेशन सिंदूर में हुआ इस्तेमाल, जानिए राफेल की खास बातें
ये फ्रांस की दसो कंपनी ने बनाया है। ये 4.5 जनरेशन का एयरक्राफ्ट है। ट्विन इंजन वाला रफाल मल्टीरोल फाइटर है। ये लेह जैसे हाईएल्टीट्यूट इलाके से भी अपनी पूरी क्षमता के साथ उड़ान भर सकता है। इससे हवा से हवा में और हवा से सतह पर हमला किया जा सकता है। रफाल में मेटयॉर, स्कैल्प और हैमर मिसाइल है।ऑपरेशन सिंदूर में सुखोई-30 और राफेल फाइटर जेट का हुआ इस्तेमाल, जानिए सुखोई की खास बातें
ऑपरेशन सिंदूर में सुखोई-30 और राफेल फाइटर जेट का भी इस्तेमाल किया गया। सुखोई-30 भी एक मल्टीरोल फाइटर जेट है। ये भी ट्विन इंजन फाइटर जेट है। इससे सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस को भी लॉन्च किया जा सकता है। सुखोई -30 फाइटर जेट 57 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है। इसमें 12 हार्ड पॉइंट हैं यानी 12 वेपन कैरी कर सकता है। ये हवा से हवा में मार करने वाले और हवा से जमीन पर मार करने वाले वेपन एक साथ कैरी कर सकता है और एक साथ दाग सकता है।पुंछ, जम्मू और कश्मीर: एलओसी से ये तस्वीरें जब भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया गया।
-
-