पूरे उत्साह के साथ ग्रामोदय परिवार के लोगों ने दीप जलाए
चित्रकूट, 17 अप्रैल 2024। प्रभु श्री वनवासी राम के प्राकट्य दिवस ( श्रीरामनवमी ) के पावन पर्व पर चित्रकूट गौरव कार्यक्रम में इक्यावन हजार से अधिक दीप प्रज्वलन कर महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिवार सहभागी बना।
ज्ञातव्य है कि कुलपति प्रो भरत मिश्रा की भावना और उनके निर्देश पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षको,अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र – छात्राओं ने गत वर्ष की भांति चित्रकूट गौरव कार्यक्रम में दीपों को प्रज्ज्वलित करने के सामूहिक संकल्प को इस वर्ष भी यथार्थ का धरातल प्रदान किया। ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिवार ने कुलपति प्रो भरत मिश्रा के नेतृत्व में इक्यावन हजार से अधिक दीपों को प्रज्वलित कर चित्रकूट गौरव कार्यक्रम में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।
ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने स्फटिक शिला चौराहा से सतना – चित्रकूट मार्ग में स्थित न्यायालय तिराहा तक दीप प्रज्वलन किया।
महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय की ओर से चित्रकूट गौरव कार्यक्रम की संयोजन टीम के प्रमुख एवम डिप्टी डायरेक्टर सीएमसीएलडीपी डॉ सूर्य प्रकाश शुक्ला और प्रभारी कुलसचिव प्रो आर सी त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से बताया कि स्फटिक शिला चौराहा से न्यायालय चौराहा तक हुए दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में कला संकाय, विज्ञान संकाय, अभियांत्रिकी संकाय, प्रबंधन संकाय और कृषि संकाय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी व छात्र – छात्राओ ने संकायवार चिह्नित छेत्रो में दीप प्रज्वलित किया।
ग्रामोदय विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर स्थित भवनों, नाना जी उपवन, गांधी जी उपवन,शिव मंदिर, प्रशासनिक भवन, रजत जयंती भवन आदि में प्रशासनिक कार्यालयों,अनुभागों,निदेशालयों के अधिकारी- कर्मचारी गणों ने दीप प्रज्वलित किया।चित्रकूट गौरव कार्यक्रम में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा, प्रो आर सी त्रिपाठी,प्रो आई पी त्रिपाठी, प्रो अमर जीत सिंह, प्रो शशिकांत त्रिपाठी, प्रो कपिल देव मिश्रा,डॉ सुधाकर मिश्रा, डॉ रघुवंश प्रसाद बाजपेई सहित संकाय अधिष्ठाता ,निदेशक, विभागाध्यक्ष, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया