बीजेपी ने क्यों बनाया रेखा गुप्ता को दिल्ली का सीएम? जानें इसके पीछे की कहानी

नई दिल्ली. रेखा गुप्ता दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी. बीते कई दिनों से दिल्ली को महिला मुख्यमंत्री मिलने की चर्चा गर्म थी. आखिरकार शालीमार बाग सीट से जीतकर आई रेखा गुप्ता ने दिल्ली की रेस में बाजी मार ली है. रेखा गुप्ता कल यानी 20 फरवरी को 12 बजे दिल्ली की नई सीएम के रूप में शपथ लेंगी. बीजेपी ने बीते 12 दिनों तक नए सीएम के नाम पर सस्पेंस बनाकर रखा था. लेकिन, बुधवार शाम को रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगाकर सभी संभावनाओं पर विराम लगा दिया. रेखा गुप्ता वर्तमान दौर में बीजेपी की एकलौती महिला सीएम होंगी.

बता दें कि बुधवार शाम को बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने नए सीएम के नाम से पर्दा हटा दिया. दिल्ली बीजेपी के एक बड़े नेता की मानें तो जिस दिन दिल्ली चुनाव के नतीजे आए थे, उसी दिन रेखा गुप्ता का नाम फाइनल कर दिया गया था. रेखा गुप्ता का महिला होना सीएम बनने में मददगार साबित हुआ. साथ ही संघ से उनके कनेक्शन ने भी इसमें बड़ा रोल अदा किया.

कौन हैं रेखा गुप्ता?

रेखा गुप्ता शालीमार बाग से जीतकर आई हैं. रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी वंदना कुमारी को हराया है. बीते दो चुनाव से रेखा गुप्ता वंदना कुमारी से हार गईं थी, लेकिन इस बार उन्होंने वंदना कुमारी को हरा दिया. बीजेपी सूत्रों की मानें तो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली के संभावित सीएम और मंत्रियों को 90 दिन का रोडमैप प्लान तैयार कर देने को कहा था. बीजेपी आलाकमान ने दिल्ली के संभावित मुख्यमंत्री और संभावित मंत्रियों से पूछा था कि अगर आप मंत्री और मुख्यमंत्री बनते हैं तो पहले 15 दिन में क्या करेंगे? फिर अगले 30 दिन में आपका प्लान क्या होगा? इसी तरह 60 दिन और 90 दिन का प्लान तैयार कर दीजिए. इसमें खास बात यह है कि सिर्फ 48 विधायकों को ही यह रोडमैप बनाने के लिए कहा गया था.

क्यों बनाया दिल्ली का सीएम?

     बता दें कि दिल्ली चुनाव के नतीजे बीते 8 फरवरी को आए थे. लेकिन, आज 9 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक दिल्ली को नया सीएम नहीं मिला है. आखिरकार बीजेपी ने 21वें राज्‍य में रेखा गुप्ता के रूप में महिला सीएम दे दिया है. बीजेपी ने कई राज्‍यों में मह‍िला डिप्‍टी सीएम बनाए हैं. उड़ीसा, राजस्‍थान इसके उदाहरण हैं. पहले भी बिहार समेत कई राज्‍यों में डिप्‍टी सीएम मह‍िला रही हैं. लेकिन, वर्तमान समय में रेखा गुप्ता पहली सीएम होंगी.

     बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में पार्टी के पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ की उपस्थिति में रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगी. बता दें कि दिल्ली के सीएम की रेस में प्रवेश वर्मा के अलावा सतीश उपाध्‍याय, विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता और शिखा राय जैसे कई चेहरों का नाम लिया जा रहा था. लेकिन, आखिरकार बाजी रेखा गुप्ता ने मार ली.