महाराष्ट्र के नासिक में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इस वारदात के बारे में पहले तो 3 दिनों तक किसी को कुछ पता ही नहीं चल सका लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो पूरा सच सामने आया. असल में नासिक के दातारनगर में एक साल के बच्चे की मौत का मामला 5 मार्च को सामने आया था. शुरुआत में यह लगा कि 4 साल का हसन मलिक हुसैन गंदे नाले के पास खेलता हुआ गया होगा और वहां डूबने से उसकी मौत हो गई होगी. लेकिन यह हादसा नहीं बल्कि जान पूछकर वारदात को अंजाम दिया गया था.
बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी भी जुवेनाइल है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि 5 मार्च को जुवेनाइल आरोपी अपने दो और दोस्तों के साथ नाले के पास आया. उसकी गोद में एक चार साल का हसन मलिक हुसैन था. वह नाले के पास खेल रहे थे. इस दौरान आरोपी बच्चा भी नाले के पास जाता है और गोद से हसन मलिक हुसैन को उतार देता है. इस दौरान उसकी दो लड़कों से लगातार बातचीत चल रही थी.
फिर इस वारदात का खौफनाक पल सामने आया. नाबालिग आरोपी ने हसन मलिक हुसैन को गोद में फिर से उठाया और बाकी दो बच्चों को देखकर नहीं लगा रहा कि उन्हें थोड़ा सा भी अंदाजा था कि अगले पल क्या होने वाला है? नाबालिग आरोपी ने अचानक से हसन मलिक हुसैन को नाले में फेंक दिया. हसन मलिक हुसैन को नाले में फेंकने के बाद नाबालिग आरोपी वहां से भाग गया. लेकिन बाकी दो बच्चे वहां खड़े होकर बच्चे को बचाने के लिए आवाज लगाते रहे. कोई भी समय पर नहीं आया और डूबने से बच्चे की मौत हो गई.
इस मामले में मरने वाले बच्चे हसन मलिक के चाचा ने बताया कि जब हमें इस हादसे के बारे में जब हमें जानकारी मिली तो हमने हाजी साहब को बताया. हाजी साहब के कहने पर हमने हसन मलिक को लेकर अस्पताल में गए और वहां जाकर पता चला कि वह मर चुका है. हमने सीसीटीवी फुटेज को जब खंगाल तो पता चला कि आरोपी बच्चे ने उनके भतीजे को नाले में फेंका था. हमने पुलिस को जानकारी दे दी है और उन्होंने पंचनामा कर दिया है. मृतक बच्चे का नाम हसन मलिक हुसैन है और पवारवाड़ी पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर नाबालिग आरोपी की तलाश कर रही है.
Like this:
Like Loading...