मौसम की भविष्यवाणी:मध्यम से भरी और कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा की चेतावनी 

 -आज जौनपुर प्रयागराज प्रतापगढ़ सुल्तानपुर शाहगंज और आसपास के जनपदों में 8:00 बजे से 10:00 बजे के बीच बिजली की गरज चमक और झंझावात वज्रपात और आंधी तूफान के साथ होने जा रही है माध्यम से तेज वर्षा सावधान रहें 20 से लेकर 50 मिली मीटर की वर्षा कहीं-कहीं बहुत तेजी से हो सकती है वर्षा काल में बाहर न निकले
 10 से 12 अप्रैल तक जौनपुर और पूर्वांचल तथा देश में बादल बूंदाबांदी हल्की कहीं कहीं ओलावृष्टि तेज़ वर्षा आंधी तूफान बिजली की चमक और गरज वज्रपात तथा झंझावात का मौसम रहेगा और दिल्ली से लखनऊ सुल्तानपुर दक्षिणी भारत हिमालय के पार्वती भागों और पूर्वोत्तर भागों में झंझावात के साथ माध्यम से भारी वर्षा की भविष्यवाणी जो 9 अप्रैल को हमारे केंद्र द्वारा की गई थी बिल्कुल सही सिद्ध हुई
आज का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस होने से  मौसम काफी सुहावना और ठंडा रहेगा। पूर्वी और उत्तरी पूर्वी बहुत तेज हवाएं चलती रहेंगी और सुबह मौसम बहुत खराब होगा माध्यम से भरीवर्षा की प्रबल संभावना दोपहर के पहले 8:00 से 10:00 के बीच सुबह है।
कल का अधिकतम तापमान आज से थोड़ा अधिक 37.डिग्री और न्यूनतम 23डिग्री सेल्सियस रहेगा कल  हल्के मध्यम बादल  के साथ जौनपुर और पूर्वांचल तथा आसपास के जिलों में अचानक ही अनेक जगहों पर बिजली की गरज चमक झंझावात के साथ बूंदाबांदी हल्की वर्षा कहीं-कहीं हो सकती है कल के बाद मौसम और चक्रवार्ती विक्षोभ शांत होने की पूरी संभावना है
हवा की दिशा पूर्वी उत्तर पूर्वी रहने से दिन में गर्मी और उमस  होगी कल अर्थात 13 अप्रैल को जौनपुर के कुछ भागों और जनपद के आसपास के सभी जिलों में  गरज चमक के साथ बूंदाबादी हल्की वर्षा होने का योग है  हमारे केंद्र द्वारा पहले भी कहा गया था कि 9 अप्रैल तक जौनपुर में कोई भी बारिश नहीं होगी  उस के बाद ही बंगाल की खाड़ी और भूमध्य सागर के विक्षोभ के कारण पूरे देश में बादल बूंदाबांदी वर्षा का मौसम रहेगा यह मौसम 13/14 तक रहेगा

 

डॉ दिलीप कुमार सिंह निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर
वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 से 150 के बीच रहेगा जो संतोष जनक है काम करने और सांस लेने में कम परेशानी होगी
पराबैंगनी किरणों का स्तर 2 से 5 के बीच रहेगी जो बहुत कम गंभीर होता है इससे धूप और अधिक असर नहीं करती है
हवा में प्रदूषित कणों की मात्रा और गंदगी बहुत कम होने से वातावरण  साफ प्रतीत होगा  लखनऊ से लेकर दिल्ली और उत्तराखंड से लेकर नेपाल के अधिकांश भागों में आज अर्थात 10 अप्रैल को वज्रपात झंझावात के साथ मध्यम तेज बारिश होगी
जौनपुर और आसपास उत्तर और पश्चिम उत्तर भारत उत्तर प्रदेश पश्चिम मध्य प्रदेश राजस्थान गुजरात महाराष्ट्र उड़ीसा आंध्र प्रदेश में एक बार फिर सेप्रचंड भीषण गर्मी 16 अप्रैल से और गुजरात राजस्थान महाराष्ट्र में ताप लहर चलेगी राजस्थान महाराष्ट्र गुजरात में कई स्थानों का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस पार हो जाएगा
    बंगाल की खाड़ी में बना हुआ विक्षोभ  केरल श्रीलंका तमिलनाडु आंध्र अंडमान उड़ीसा बंगाल को छूता हुआ बांग्लादेश और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से मध्यम वर्षा करता हुआ निकल जाएगा जौनपुर और मध्य पश्चिम और पश्चिम उत्तर भारत में इसका विशेष और तीव्र प्रभाव  होगा  कुछ भागों में तेज आंधी तूफान के साथ वर्षा होगी ज्यादातर जौनपुर के उत्तरी पश्चिमी भाग और सुल्तानपुर लखनऊ बरेली और नोएडा तक इसका असर होगा
      9अप्रैल के आसपास एक और पश्चिमी विक्षोभ पैदा होगा जिसके कारण उत्तरी भारत जौनपुर उत्तर प्रदेश और आसपास 10/12 /13अप्रैल केबाद अप्रैल की पहले बूंदाबांदी और माध्यम से भरीवर्षा झनझनाहट बिजली की गरज चमक वज्रपात ओलावृष्टि और आंधी तूफान के साथ हो सकती है
     मध्य अमेरिका यूरोप के दक्षिणी भाग अरबप्रायद्वीप भारत का प्रायद्वीप और विषुवत रेखा भागों में भीषण गर्मी पड़ेगी कहीं कहीं आंधी बवंडर तूफान चक्रवात विशेष कर चीन अमेरिका जापान और दक्षिण पूर्व एशिया में और हल्के भूकंप भी आ सकते हैं भारत की तरह पूरे विश्व का मौसम भयंकर परिवर्तनशील रहेगा
डॉ दिलीप कुमार सिंह ( निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर)