प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मार्च को नागपुर का दौरा किया, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. उन्होंने आरएसएस मुख्यालय में डॉ. के.बी. हेडगेवार और माधव सदाशिव गोलवलकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने दीक्षाभूमि पर आंबेडकर को भी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने माधव नेत्रालय का शिलान्यास भी किया गया. पीएम मोदी के इस दौरे का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को महाराष्ट्र के नागपुर दौरे पर थे. पीएम के जोरदार स्वागत के लिए लोगों की भारी भीड़ सड़कों पर उमड़ी. महिलाओं ने उनके काफिले पर फूल बरसाए और लोग दौड़कर वीडियो बनाते हुए दिखाई दिए. मोदी जी का स्वागत है इसका पोस्टर भी लोगों ने हाथों में ले रखा था. पीएम के स्वागत में लोग बहुत उत्साहित नजर आए!
नागपुर दौरे पर पीएम मोदी सबसे पहले डॉ हेडगेवार स्मारक समिति पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरएसएस के संस्थापक डॉ. के.बी. हेडगेवार और माधव सदाशिव गोलवलकर को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे. नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय पहुंचे थे. पीएम मोदी ने आरएसएस को भारत की अमर संस्कृति का वट वृक्ष बताया.
इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री रहते हुए आरएसएस मुख्यालय गए थे. ये समय इसलिए खास है क्योंकि यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 100वां साल है.
दीक्षाभूमि भी पहुंचे पीएम मोदी
आरएसएस स्मृति मंदिर में कुछ समय बिताने के बाद मोदी का काफिला दीक्षाभूमि गया. प्रधानंत्री मोदी दीक्षा स्थल पर पंद्रह मिनट तक रुके. ये वही स्थल है, जहां 1956 में डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर ने बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी. पीएम मोदी ने कहा कि दीक्षाभूमि लोगों को गरीबों, वंचितों और जरूरतमंदों के लिए समान अधिकारों और न्याय की प्रणाली के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है.
इस दौरे पर पीएम मोदी ने माधव नेत्रालय का शिलान्यास समारोह किया. इस भवन का नाम आरएसएस के प्रमुख रहे माधवराव गोलवलकर के नाम पर रखा गया है.
मोदी ने नागपुर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की गोला-बारूद फैक्टरी का भी दौरा किया और अनआर्म्ड एरियल व्हीकल (यूएवी) के लिए एक हवाई पट्टी और विस्फोट करने वाले ड्रोन के परीक्षण के लिए एक केन्द्र का उद्घाटन किया.
ये मेरा सौभाग्य है
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत, स्वामी अवधेशानंद गिरि, गोविंद गिरि महाराज, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी उपस्थित थे.
नागपुर में पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत मराठी भाषा में की. उन्होंने कहा कि आज भगवान झूलेलालजी और गुरु अंगद देवजी की जयंती है. इस साल आरएसएस की गौरवशाली यात्रा के 100 साल पूरे हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्मृति मंदिर में आकर मुझे हेडगेवार और गोलवलकर गुरुजी को श्रद्धांजलि देने का अवसर मिला. मैंने दीक्षाभूमि पर बाबासाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. यह मेरा सौभाग्य है