उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ रायबरेली के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार शुक्ला के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक रायबरेली संजीव कुमार सिंह को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों के जीपीएफ तथा पेंशन पत्रावलियों को डीडीआर को शत प्रतिशत भेजने, उनके भुगतान आदेश निर्गत कराने, एनपीएस की कटौती को प्रान खातों में अद्यतन अपडेट करने, शिक्षा सेवा चयन आयोग की नियमावली बनने तक सेवा सुरक्षा एवं पदोन्नति के लिए माध्यमिक शिक्षा अधिनियम की धाराओं के आधार पर जिला तथा मंडल के अधिकारियों को निर्देश देने तथा 28 मार्च 2005 के पूर्व विज्ञापन के आधार पर पुरानी पेंशन से आच्छादित किए जा रहे शिक्षकों के 31 मार्च 2025 को कटौती बंद कर जीपीएफ खाते खोलकर एनपीएस की राशि को जीपीएफ खातों में समायोजित करने की मांग की गई।
प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय मंत्री राम मोहन सिंह के साथ जिला अध्यक्ष अशोक कुमार शुक्ला, जिला मंत्री डॉ सुनील दत्त, संयुक्त मंत्री सरोज अनिल कुमार आदि सम्मिलित रहे। इसके अतिरिक्त प्रतिनिधिमंडल ने नवागत वित्त एवं लेखाधिकारी पीयूष शर्मा से भी मुलाकात की और शिक्षकों की एनपीएस कटौती को प्रान खातों में अद्यतन करने की बात की, जिस पर वित्त एवं लेखाधिकारी ने इसके सकारात्मक निस्तारण का आश्वासन दिया।