दिव्यांग बच्चों का हुनर किसी से कम नहीं: रविद्र सिंह

दिव्यांग बच्चों का हुनर किसी से कम नहीं: रविद्र सिंह
रचना विशेष विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बिखेरा जलवा
छतरपुर मध्य प्रदेश के जिला जज ने बच्चों को किया पुरस्कृत

जौनपुर। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर रचना विशेष विद्यालय परिसर में अन्तिम दिन सोमवार को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला जज छतरपुर (म.प्र.) रविन्द्र सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि नानक पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक सरदार मनमोहन सिंह, लायन्स क्लब जौनपुर सूरज के पूर्व अध्यक्ष एमजेएफ संतोष साहू बच्चा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष विकास साहू विक्की और कोषाध्यक्ष अमित साहू ने संयुक्त रूप से किया।
      इस मौके पर समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि म.प्र. के जिला जज रविन्द्र सिंह ने बच्चों के कार्यक्रम को सराहा। उन्होंने कहाकि भारत सरकार एवं न्यायपालिका में दिव्यांगजनों के लिए विशेष अवसर एवं सुविधाएं उपलब्ध हैं। श्री सिंह ने कहाकि आज इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन समारोह में आकर मुझे बड़ा हर्ष हो रहा है। इनका हुनर सामान्य बच्चों से कम नहीं है। मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि ये सभी दिव्यांग बच्चे आगे बढ़कर अपने मां-बाप और विद्यालय का नाम रौशन करें।

उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। लायन्स क्लब जौनपुर सूरज के पदाधिकारियों ने दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कार व स्वल्पाहार वितरित किया जिससे बच्चों की खुशी का ठिकाना न रहा। विद्यालय के दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिनमें नृत्य, स्वागत गान, लघु नाटिका तथा अन्य कार्यक्रम शामिल रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों में खुशी, माही, अंकिता, रिया, महिमा, जहरा, प्रिया, देव, नैतिक, अर्पित, प्रियांशु, अमर, कान्ता, हरिओम, आसिफ, किशन, अकित आदि शामिल रहे। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना व स्वागत गीत सोनल और तनू ने किया।

अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर क्लब के एमजेएफ त्रिपुण्ड भाष्कर मौर्य, पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र खत्री, विद्यालय के प्रवक्ता डा. संतोष कुमार सिंह, सचिन यादव, गुलाम अब्बास जैदी, प्रधानाचार्य गौतम चन्द, विशेष शिक्षक रवि रंजन, जितेन्द्र, दामिनी, बबिता सिंह, नीतू, होरेन्द्र, लाल साहब आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन व आभार नसीम अख्तर ने किया।