21 वर्षीय सरला ठकराल भारत की पहली महिला विमान चालक थी
सरला ठकराल पहली भारतीय महिला पायलट थीं, जिन्होने 1936 में 21 वर्ष की आयु में ही लाइसेंस प्राप्त कर लिया था और जिप्सी मौथ सोलो को उड़ाया भी था। उन्होंने 1929 में दिल्ली में खोले गए फ़्लाइंग क्लब में विमान चालन का प्रशिक्षण लिया था और एक हज़ार घंटे का अनुभव बटोरा था।…