जौनपुर
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में एग्री स्टैक योजनान्तर्गत कराए जा रहे डिजिटल क्रॉप सर्वे (ई-खसरा पड़लाल) में जनपद के उत्कृष्ट कार्य करने वाले सर्वेयरों को सम्मानित किया गया, जिनमें इंद्रेश कुमार वर्मा, सौरभ श्रीवास्तव और कमलेश यादव की जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र द्वारा अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के टॉप 20 में स्थान लाने वाले शेष सर्वेयरों को भी अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। एग्री स्टैक में लगी टीम द्वारा पूर्ण मनोयोग से कार्य करने से जनपद की प्रदेश में अब 8 वी रैंक है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण फसलों में होने वाले नुकसान से बचाने और किसानों तक सरकारी अनुदान, योजनाओं का लाभ पहुचाने के लिए सरकार डिजिटल क्रोप सर्वे (ई – खसरा पड़ताल) करा रही है। उद्देश्य यह है कि संबंधित डाटा की वास्तविकता का निर्धारण कर एक एकल सत्यापित स्रोत के रूप में ऐसे ईकोसिस्टम व डाटा वेस को विकसित किया जाएगा, जिससे जरूरत पड़ने पर रियल टाईम में स्थितियों का आंकलन किया जा सके, इसी तरह उपयुक्त योजना तैयार की जा सकें, इसके आधार पर विभागों द्वारा किसानों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने, फसलों के मूल्य के निर्धारण में मदद समेत कई महत्वपूर्ण आकड़ो की जानकारी मिल सकेगी।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी साई सीलम तेजा, उप कृषि निदेशक हिमांशु पांडेय, जिला एवं तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे।उपस्थित रहे।