Headlines

सुल्तानपुर:99 करोड़ की लागत से बनी सड़कों का पीएम ने वर्चुअली किया लोकार्पण

सुल्तानपुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब 99.16 करोड़ की लागत से बनाई गईं सड़कों का शनिवार को प्रधानमंत्री ने वर्चुअली लोकार्पण किया। स्थानीय स्तर पर कुड़वार की भंडरा ग्राम पंचायत से एमएलसी शैलेंद्र सिंह ने जिलेवासियों को सड़कों की सौगात दी।

पीडब्ल्यूडी के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना खंड से पीएमजीएसवाई की करीब 99 करोड़ रुपये से 140 किमी लंबी सड़कों का ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कराया गया है। आजमगढ़ से पीएम के वर्चुअल शुभारंभ के बाद एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने लोकापर्ण करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का सम्मान विश्व स्तर पर बढ़ा है। ग्रामीण स्तर पर क्षेत्र का चहुमुखी विकास हो रहा है।

सड़कों के निर्माण से आवाजाही की समस्या दूर हुई है। सपा विधायक इसौली मोहम्मद ताहिर खान ने भी क्षेत्र में सड़कों के निर्माण की सराहना की। उन्होंने कहा कि अकेले इसौली विधानसभा क्षेत्र में भदहरा से प्रतापपुर तक करीब साढ़े चार करोड़ में 7.20 किमी, रंकेडीह से घुसियरिया तक करीब पौने चार करोड़ रुपये में 5.22 किमी सड़क का निर्माण हुआ है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र प्रताप सिंह ने प्रदेश व केंद्र सरकार की सराहना की। इस मौके पर अधिशासी अभियंता विजय चंद्रा, धर्मेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह, वेदप्रकाश कश्यप समेत अन्य मौजूद रहे।