ऐसी हिंसा बर्दाश्त नहीं… कनाडा में मंदिर हमले पर पहली बार बोले पीएम मोदी

   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कनाडा के ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर पर किए गए हमले की निंदा की और कनाडा सरकार से मामले में न्याय सुनिश्चित करने का आग्रह किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कनाडा के ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर पर किए गए हमले की निंदा की और कनाडा सरकार से मामले में न्याय सुनिश्चित करने का आग्रह किया.

पीएम मोदी ने एक एक्स पोस्ट में कहा, ‘मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने के कायराना प्रयास भी उतने ही भयावह हैं. हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे. हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून के शासन को बनाए रखेगी.

 कनाडा में हिंदू मंदिर पर कट्टरपंथियों का हमला, महिलाओं-बच्चों को पीटा; कनाडाई सांसद बोले- हिंदुओं की रक्षा नहीं कर पा रहा हमारा देश

ब्रैम्पटन में कुछ खालिस्तानियों ने इस मंदिर पर हमला कर दिया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है, जिसे कनाडा के सांसदों सहित कई लोगों ने शेयर किया है. इसमें कुछ लोगों का समूह लाठी लेकर हिंदू सभा मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है.