जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में विकास कार्यों व निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, पर्यटन विभाग, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए संचालित योजनाओं की प्रगति एवं सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर उनकी रैंकिंग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि नियमित फीडिंग कराई जाए, जो लक्ष्य है उसको ससमय पूर्ण कराया जाए, जहां आवश्यक हो विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य संपन्न कराएं। जिस भी विभाग द्वारा लंबित आवेदन है उनका ससमय निस्तारण कराएं। इसके अतिरिक्त उन्होंने कायाकल्प, पशु टीकाकरण आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये। यूपी सिडको ऐ0ई0 तथा राजकीय निर्माण निगम के आरएनएम भदोही द्वारा कार्य में शिथिलता बरतने पर नाराजगी व्यक्त की। सिचाई विभाग के एक्सईएन को निर्देशित किया कि जिन नहरों में टेल तक पानी पहुचाया गया है उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, डीसी एनआरएलएम ओपी यादव, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा0 अरुण कुमार यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।