राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी ईद की बधाई,CMयोगी समेत इन दिग्गजों ने भी दीं शुभकामनाएं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने देशवासियों को ईद का बधाई दी। सभी ने सोमवार को लोगों को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दीं और कामना की कि यह त्योहार समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए। ईद-उल-फितर रमजान के पाक महीने के समापन का प्रतीक है।

राष्ट्रपति मुर्मू ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई। यह त्योहार भाईचारे की भावना को मजबूत बनाता है तथा करुणा-भाव और दान की प्रवृत्ति को अपनाने का संदेश देता है। मैं कामना करती हूं कि यह पर्व सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियां लेकर आए तथा सबके दिलों में  नेकी के रास्ते पर आगे बढ़ने के जज्बे को मजबूत बनाए।

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, ‘ईद-उल-फितर की बधाई। यह त्योहार हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए। आपके सभी प्रयासों में खुशी और सफलता मिले। ईद मुबारक!

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ने ईद-उल-फ़ित्र के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद-उल-फ़ित्र का त्योहार खुशी और मेल-मिलाप का संदेश लेकर आता है. खुशियों का यह त्योहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही, आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है. यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है. इस पर्व पर सभी को सद्भाव और सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए.

उधर यूपी में बड़े पैमाने पर जिला अदालतों में तैनात जजेज के ट्रांसफर हुए हैं. जिला अदालतों में तैनात 582 जजों का तबादला किया गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर रूटीन के तहत यह ट्रांसफर किए गए हैं. हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर जानकारी दी. 236 अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (ADJ), 207 सिविल जज सीनियर डिवीजन और 139 सिविल जज जूनियर डिवीजन के तबादले हुए हैं. वाराणसी के ज्ञानवापी केस में एडवोकेट कमीशन से सर्वे और वजूखाने को सील करने के आदेश का फैसला सुनाने वाले चर्चित जज रवि कुमार दिवाकर का भी ट्रांसफर हुआ है. रवि कुमार दिवाकर सीनियर डिवीजन के सिविल जज हैं.  उन्हें बरेली से चित्रकूट भेजा गया है.