हाथरस काण्ड पर राजनीती शुरू,भोले बाबा उर्फ़ नारायण के बचाव में आगेआई समाजवादी पार्टी

   डंके की चोट पर कहता हूं नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा निर्दोष हैं, सपा राज्यसभा सांसद रामजी का बड़ा बयान

     हाथरस सत्संग में भगदड़ के बाद भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने घायलों से मुलाकात की और कहा कि मृतकों में ज्यादातर सेवादार हैं। उन्होंने कहा कि भोले बाबा जांच में सहयोग करेंगे। साथ ही सपा राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने भोले बाबा को निर्दोष कह दिया है।

     हाथरस: यूपी के हाथरस में सत्संग कांड को लेकर बड़े स्तर पर राजनीति शुरू हो चुकी है। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने घायलों से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में सूरज पाल उर्फ भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि को निर्दोष करा दिया। उन्होंने कहा कि डंके की चोट पर कहना चाहता हूं कि इसमें भोलेबाबा शामिल नहीं है। इसमें पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की है।

राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा बीजेपी के लोग है, ऐसा कोई बाबा नहीं बचा है, जिसके यहां न गए हो। आशाराम के यहां कौन-कौन नहीं गया। उन्होंने कहा कि वहां लाल कृष्ण आडवाणी से लेकर सभी गए है। कोई प्रवचन कर रहा है तो उसकी बात सुनने में क्या दिक्कत है। 80 हजार लोगों की परमिशन दी गई। खाली परमिशन देना ही काफी नहीं था। ड्रोन से कोई निगरानी नहीं हुई, एंबुलेंस वहां नहीं थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी नहीं थी।

सरकार ने अपने गुनाहों पर पर्दा डाला

उन्होंने कहा कि अगर कार्यक्रम में संख्या बढ़ गई तो पुलिस बल भी बढ़ना चाहिए था। यूपी सरकार ने अपने गुनाहों पर पर्दा डालने के लिए एक ऐसे व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर कर दी जो कार्यक्रम का कर्ताधर्ता था। पूरे मामले में प्रशासन की जिम्मेदारी थी। तथ्य को छुपाने के लिए तमाम लाशें बिना पोस्टमार्टम के उनके परिवार के लोगों को सौंप दी। वहीं मरने वालों का जितना आंकड़ा दिखा गया, संख्या उससे कही ज्यादा है। मामले में प्रशासन दोषी है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

भोले बाबा करेंगे जांच में सहयोग

सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के अधिवक्ता एपी सिंह आज हाथरस के जिला अस्पताल पहुंचे। एपी सिंह ने घायलों से मुलाकात की। इसके बाद मीडिया से कहा कि मरने वाले वहीं हैं जो व्यवस्था में लगे थे। सेवादारों और भोले बाबा को लेकर कहा कि विवेचना में सहयोग करेंगे।