PM मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा, दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में हुए शामिल

  मंगलवार को पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके अलावा वह दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी शामिल हुए।

    वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मंगलवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी की पहली यात्रा पर बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद मांगा। मंदिर जाने से पहले पीएम मोदी ने मेहंदीगंज में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन को संबोधित किया और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए। मंदिर के मुख्य अर्चक श्रीकांत मिश्रा ने मंत्रोच्चार के बीच ‘षोडशोपचार’ विधि से पूजन अर्चन कराया। मंदिर में, प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

लोकसभा चुनाव के परिणाम और प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने वाराणसी में किसानों से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होकर किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की। किसानों के खातों में  20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। पीएम मोदी ने इस अवसर पर एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया और कई बड़ी बाते कही हैं

 

पीएम ने एक्स पर किया पोस्ट

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘‘काशी विश्वनाथ मंदिर में भारत की प्रगति और 140 करोड़ भारतीयों की समृद्धि के लिए प्रार्थना की। महादेव का आशीर्वाद सदैव हम सभी पर बना रहे और सभी सुखी और स्वस्थ रहें।’’ उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘काशी में बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना कर मन को असीम संतोष मिला। बाबा से सभी देशवासियों के सुख, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। जय बाबा विश्वनाथ!’’ बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी रात्रि में बनारस रेल इंजन कारखाना के गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे।

गंगा आरती में भी हुए शामिल

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी यहां दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी शामिल हुए। इसके पहले किसान सम्मेलन में मोदी ने उन्हें तीसरी बार लोकसभा भेजने के लिए वाराणसी के लोगों का आभार जताते हुए कहा, ‘‘अब तो मां गंगा ने भी मुझे जैसे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं।’’ प्रधानमंत्री मेहंदीगंज से हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे, जहां से सड़क मार्ग से दशाश्वमेध घाट पहुंचे और गंगा आरती में शामिल होकर मां गंगा का आशीर्वाद लिया। सूर्यास्‍त के समय मोदी लाल कारपेट से सजी सीढ़ियों से उतरकर दशाश्‍वमेध घाट पर पहुंचे। अर्चकों के वैदिक मंत्रों के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने गंगा पूजन और आरती की।

आइए जानते हैं पीएम मोदी के इस संबोधन की 10 बड़ी बातें

  • पीएम मोदी ने कहा कि भारत में 18वीं लोकसभा के लिए हुआ ये चुनाव भारत के लोकतंत्र की विशालता को, भारत के लोकतंत्र के सामर्थ्य को, भारत के लोकतंत्र की व्यापकता को, भारत के लोकतंत्र के जड़ों की गहराई को दुनिया के सामने पूरे सामर्थ्य के साथ प्रस्तुत करता है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद से, काशीवासियों के असीम स्नेह से मुझे तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनने का सौभाग्य मिला है। काशी के लोगों ने मुझे लगातार तीसरी बार अपना प्रतिनिधि चुनकर धन्य कर दिया है। अब तो मां गंगा ने भी जैसे मुझे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं।
  • पीएम मोदी ने कहा कि इस जनादेश ने एक नया इतिहास रचा है। दुनिया के लोकतांत्रिक देशों में ऐसा बहुत कम ही देखा गया है कि कोई चुनी हुई सरकार लगातार तीसरी बार वापसी करे, लेकिन इस बार भारत की जनता ने ये भी करके दिखाया है। ऐसा भारत में 60 साल पहले हुआ था।
  • पीएम मोदी ने कहा कि मैंने किसान, नौजवान, नारीशक्ति और गरीब को विकसित भारत का मजबूत स्तंभ माना है। अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत मैंने इन्हीं के सशक्तिकरण से की है। सरकार बनते ही सबसे बड़ा किसान और गरीब परिवारों से जुड़ा फैसला लिया गया है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि आज 3 करोड़ बहनों को लखपति बनाने के तरफ भी बहुत बड़ा कदम उठाया गया है। कृषि सखी के रूप में बहनों की नई भूमिका उन्हें सम्मान और आय के नए साधन दोनों सुनिश्चित करेगी।
  • पीएम मोदी ने कहा कि देश में गरीब परिवारों के लिए 3 करोड़ नए घर बनाने हों या फिर पीएम किसान सम्मान निधि को आगे बढ़ाना हो, ये फैसले करोड़ों-करोड़ों लोगों की मदद करेंगे।
  • पीएम मोदी ने कहा कि कृषि निर्यात में हमें आगे जाना है।  मेरा सपना है कि दुनिया की हर डाइनिंग टेबल पर भारत का कोई न कोई फूड प्रोडक्ट होना ही चाहिए।
  • पीएम मोदी ने कहा कि ये बनारस के लोगों के लिए गर्व की बात है। काशी के लोगों ने केवल एमपी नहीं बल्कि तीसरी बार पीएम भी चुना है। इसलिए आप लोगों को डबल बधाई।
  • पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में 31 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया है। ये एक देश में महिला वोटर की संख्या के हिसाब से पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। ये संख्या अमेरिका की पूरी आबादी के आसपास है।
  • पीएम ने कहा कि किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपए पहुंचे हैं। पीएम किसान सम्मान निधि में सभी लाभार्थी तक लाभ पहुंचाने के लिए टेक्नालॉजी का बेहतर इस्तेमाल हुआ है।

 (इनपुट- भाषा)