यूपी में सड़कों पर पार्किंग, भवनों पर होर्डिंग बन रही खतरा-सीएम योगी आदित्‍यनाथ

    सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि शहरों में नालों-नालियों पर अतिक्रमण जलजमाव का सबसे बड़ा कारण है। जहां भी कहीं अतिक्रमण है, जनता के साथ संवाद बनाकर समाधान निकालें। कार्रवाई के समय इसका ध्यान जरूर रखें कि संबंधित परिवार को मकान के भीतर आने-जाने में अनावश्यक असुविधा न हो। ग्रीन बेल्ट बढ़ाने के लिए शहरी हरित व उद्यान विकास नीति तैयार करें।

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि शहरों में वाहनों की पार्किंग एक चुनौती बनती जा रही है। समाधान के लिए शासन, प्रशासन और जनता को मिलकर काम करना पड़ेगा। वाहन तय पार्किंग स्थल पर ही खड़े हों, सड़क किनारे नहीं। जरूरत पड़े तो इंफोर्समेंट की कार्रवाई भी की जाए। इसी तरह से विज्ञापन की होर्डिंग भवनों के ऊपर न लगे, यह खतरा और दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं।

योगी ने गुरुवार को नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मल्टीलेवल पार्किंग में कॉमर्शियल स्पेस जरूर रखें। नए पार्किंग स्थल के लिए स्थानीय जरूरतों के अध्ययन बाद ही ही कार्ययोजना तैयार करें। बेहतर पार्किंग सुविधा के लिए पार्किंग स्थल नियम तैयार किये जाएं। सड़क किनारे बाइक, कार, टैक्सी की पार्किंग न हो।

स्ट्रीट वेंडरों को एक जगह नियोजित करें। अवैध टैक्सी स्टैंडों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बेतरतीब लगे विज्ञापन होर्डिंग न केवल शहर की सुंदरता खराब करते हैं बल्कि आए दिन दुर्घटना का कारक बन रहे हैं। किसी भी शहरी क्षेत्र में किसी भवन के ऊपर होर्डिंग नहीं लगाई जानी चाहिए। प्रचलित होर्डिंग के स्थान पड़ एलईडी डिस्प्ले को बढ़ावा दें। इससे विज्ञापन एजेंसियों, विज्ञापन दाताओं, स्थानीय प्रशासन और जनता सभी को सहूलियत होगी। तय जगह के अलावा कहीं भी किसी प्रकार का विज्ञापन होर्डिंग न लगे।

नाले-नालों पर अतिक्रमण के चलते जल-जमाव

सीएम ने कहा कि शहरों में नालों-नालियों पर अतिक्रमण जलजमाव का सबसे बड़ा कारण है। जहां भी कहीं अतिक्रमण है, जनता के साथ संवाद बनाकर समाधान निकालें। कार्रवाई के समय इसका ध्यान जरूर रखें कि संबंधित परिवार को मकान के भीतर आने-जाने में अनावश्यक असुविधा न हो।

ग्रीन बेल्ट बढ़ाने के लिए शहरी हरित व उद्यान विकास नीति तैयार करें। उन्होंने स्मार्ट सिटी के तहत वरिष्ठ नागरिकों के व्यायाम, पठन-पाठन, जलपान, चर्चा-विमर्श व बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विशेष केंद्र की स्थापना का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। योगी ने शहरों में सार्वजनिक जगहों पर सीसीटीवी लगाए जाने के काम को और विस्तार देने और इसमें जनता का सहयोग लेने को भी कहा। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण में ये उपयोगी साबित हुए हैं।