हार्डवेयर व्यवसायी को गोली मारने का एक आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर। (नीलेश सिंह)खुटहन थाना क्षेत्र के पट्टी नरेंद्रपुर बाजार के पास चक कुतबी गांव में बृहस्पतिवार की शाम हार्डवेयर व्यवसायी की गोली मारने वाले में पुलिस ने दो पर मुकदमा दर्ज किया। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस व खोखा बरामद किया गया। गुंडा टैक्स व पाइप उधार न देने पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था

सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टी नरेंद्रपुर बाजार निवासी लालबहादुर सोनी का चौराहे से करीब 500 मीटर आगे खुटहन मार्ग के चक कुतबी गांव में हार्डवेयर की दुकान पर बदमाशों ने गोली मारी थी। मामले में थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने पुलिस टीम के साथ एक आरोपी मनीष तिवारी उर्फ छोटू निवासी चौबहा थाना सरपतहां को उसरौली मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।
सीसीकैमरे की फुटेज में स्पष्ट है कि बृहस्पतिवार की शाम को दुकान पर आए दो ग्राहकों से व्यवसायी कुर्सी का टेक लगाकर बात कर रहे हैं। दोनों ग्राहक सामने कुर्सी पर बैठे थे। इस बीच एक नकाबपोश बदमाश हाथ में तमंचा लिए भीतर प्रवेश करता है। बगैर एक क्षण गंवाए वह सीधा दुकानदार पर फायर झोंककर वहां से फरार हो जाता है। गोली सीधा पेट में लगते ही लालबहादुर कुर्सी सहित जमीन पर गिर कर छटपटाने लगता है। यह वारदात गुंडा टैक्स व पाइप उधार न देने पर हुई थी।

मामले में दुकान संचालक के पुत्र विकास कुमार सोनी ने खुटहन थाने में सरपतहा थाना क्षेत्र के चौबाहे गांव निवासी छोटू तिवारी व उसरौली गांव निवासी राम प्रताप मिश्रा के पुत्र (नाम अज्ञात) पर मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ.अजयपाल शर्मा ने भी थाने पर पहुंचकर घटना व आरोपियों की पूरी जानकारी ली। थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि मामले में दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर दूसरे की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।