संविधान दिवस के अवसर पर जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर वाणी रंजन अग्रवाल के कुशल निर्देशन में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर संपन्न

     आज जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर वाणी रंजन अग्रवाल के कुशल निर्देशन एवं सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर की देखरेख में एक विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन संविधान दिवस के अवसर पर किया गया इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सचिव पूर्ण कालिक प्रशांत कुमार डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल डॉ दिलीप कुमार सिंह जेल अधीक्षक डॉ विनय कुमार डिप्टी जेलर अनुराग सिंह भदौरिया सभी जेल विजिटर्स सुनील कुमार मौर्य राकेश कुमार यादव सुनील कुमार गौतम जेल के अधिकारी कर्मचारी और बंदीगण और अन्य लोग उपस्थित रहे
     इस अवसर पर सेमिनार को संबोधित करते हुए सचिव पूर्ण कालिक अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रशांत कुमार ने कहा कि संविधान जनता के मूल अधिकारों का संरक्षक है सारा विधान और कानून संविधान सहित शक्ति पाता है और संविधान से ही देश चलता है उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में विस्तार से बताते हुए बंदियों को उपलब्ध सहायता के बारे में विस्तार से बताया और कहां की विधिक साक्षरता और जागरूकता वैसे ही आवश्यक है जैसे साक्षरता आवश्यक होती है
      डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल डॉ दिलीप कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि भारत में कार्यपालिका न्यायपालिका एवं सांसद कोई भी सर्वोच्च नहीं है बल्कि संविधान ही सर्वोच्च है क्योंकि संविधान को हम भारत के लोग मिलकर बनाए हैं उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की स्थापना संविधान के अनुच्छेद 14 से 31 तक मूल अधिकारों संविधान की प्रस्तावना और नीति निर्देशक तत्वों और लीगल एड डिफेंस सिस्टम का विस्तार से वर्णन किया
      इसी क्रम में जेल अधीक्षक विनय डॉ विनय कुमार ने बंदियों को हर प्रकार का सहयोग संविधान कानून और न्यायपालिका में के अनुक्रम में देने का विश्वास दिलाते हुए आभार व्यक्त किया इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन भी किया गया