भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयन्ती पर “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में जिला प्रशासन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी भू राजस्व अजय अंबस्ट सहित अन्य अधिकारीगणों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर तथा भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने कहा कि प्रातःकाल से ही गावों में, निकायों में और जनपद के सभी कार्यालय, कालेजों आदि में बाबा साहब की प्रतिमा/चित्र पर माल्यार्पण के साथ ही उनके जीवन दर्शन पर आधारित गोष्ठियां आयोजित की गई। आज बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में उनके जीवन दर्शन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उनके जीवन दर्शन को आत्मसात करने की आवश्यकता है। संविधान निर्माण में उनका योगदान अद्वितीय, अविस्मरणीय और अनुकरणीय है, आज संविधान में निहित प्राविधानों के कारण ही समाज के विभिन्न वर्गों में किसी भी प्रकार की असमानता नहीं है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में जनक कुमारी इंटर कालेज की छात्रा आयुषी नंदन द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रीय बालिका इंटर कालेज की प्रीति यादव ने बाबा साहब पर आधारित कविता का पाठ किया। सेंट पैट्रिक के छात्र अली मुर्तजा तथा नगर पालिका इंटर कॉलेज की छात्रा नारायण द्वारा भाषण प्रस्तुति, बीआरपी इंटर कॉलेज की रश्मि सागर और टीम द्वारा नृत्य प्रस्तुति जनक कुमार इंटर कॉलेज के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुति तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार अन्य विद्यालयों से भी विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति बच्चों द्वारा दी गई जो मनमोहक रही। जिलाधिकारी ने सभी बच्चों को कॉपी, पेन पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नंदन सिंह, परियोजना निदेशक के. के. पांडेय, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, डीसीएनआरएलएम ओ पी यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य उपस्थित रहे।


सांस्कृतिक कार्यक्रम में जनक कुमारी इंटर कालेज की छात्रा आयुषी नंदन द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रीय बालिका इंटर कालेज की प्रीति यादव ने बाबा साहब पर आधारित कविता का पाठ किया। सेंट पैट्रिक के छात्र अली मुर्तजा तथा नगर पालिका इंटर कॉलेज की छात्रा नारायण द्वारा भाषण प्रस्तुति, बीआरपी इंटर कॉलेज की रश्मि सागर और टीम द्वारा नृत्य प्रस्तुति जनक कुमार इंटर कॉलेज के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुति तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार अन्य विद्यालयों से भी विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति बच्चों द्वारा दी गई जो मनमोहक रही। जिलाधिकारी ने सभी बच्चों को कॉपी, पेन पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नंदन सिंह, परियोजना निदेशक के. के. पांडेय, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, डीसीएनआरएलएम ओ पी यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य उपस्थित रहे।