चित्रकूट, 08 मई 2024। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा वैशाखी अमावस्या के पर आज चार जल प्याऊ के माध्यम से श्री कामदगिरि चित्रकूट की परिक्रमा लगाने और पवित्र नदी मां मंदाकिनी में स्नान करने आए श्रद्धालुओं की सेवा किया। यह जल प्याऊ सेवा सतना चित्रकूट मार्ग स्थित राम दर्शन परिसर के सामने ग्रामोदय विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार, परिक्रमा बाई पास मार्ग स्थित ग्रामोदय कृषि फार्म नाना जी द्वार, श्री कामदगिरि परिक्रमा स्थित प्राचीन मुखारबिंद प्रवेश द्वार, मंदाकिनी नदी तट भरत घाट के निकट राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा दी गई।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. उमेश कुमार शुक्ल ने बताया कि कुलपति प्रो भरत मिश्रा के मार्गदर्शन में एन.एस.एस. के स्वयं सेवको द्वारा चार स्थानों पर जल प्याऊ सेवा का संचालन किया गया। जल प्याऊ सेवा के शुभारंभ अवसर पर कृषि संकाय के अधिष्ठाता डॉ सुधाकर मिश्रा, खाद्य पदार्थों के विशेषज्ञ इजी अश्विनी दुग्गल मौजूद रहे।
डॉ शुक्ला ने बताया कि जल भरने एवं प्याऊ सेवा मे एन एस एस के स्वयं सेवक गण आशुतोष, श्रद्वा, आशीष, युगान्त, हेमंत, प्रजल, हर्षिता, रोहित, भूपेन्द्र,उत्सव्, अनुस्का शर्मा, ऋषभ देव्, प्रिया मिश्रा, आशीष आदि की संयुक्त टीम ने सहयोग किया। इस मौके पर श्रीकान्त और मुबीन मन्सूरी आदि रहें।