पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव आम आदमी की जेब पर असर डालती है. अभी हाल ही में सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन किया गया था. 14 मार्च को पेट्रोल और डीजल पर तेल कंपनियों ने 2-2 रुपये तक की कटौती का ऐलान कर आम लोगों को बड़ी राहत दी थी. अब 29 मार्च के लिए कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव को जारी कर दिया है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं आया है. 29 मार्च को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें एक समान हैं और जनता को कोई राहत नहीं मिली है.
सरकारी तेल कंपनियों ने हाल ही में तेल के रेट्स में कटौती की थी. इस राहत के बाद नई दिल्ली में पेट्रोल की ताजा कीमत 96.72 रुपये से गिरकर 94.72 रुपये हो गई. मुंबई में 106.31 रुपये से घटकर 104.21 रुपये, कोलकाता में 106.03 रुपये से कम होकर 103.94 और चेन्नई में 102.63 रुपये से गिरकर 100.75 रुपये हो गई है.
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Rates In Metro Cities)
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और डीजल 87.66 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.19 रुपये और डीजल 92.13 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.93 रुपये और डीजल 90.74 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपये और डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर है.
बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 99.84 रुपये और डीजल 85.93 रुपये प्रति लीटर है.
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के ताज़ा रेट (Petrol-Diesel Price In Other Cities)
नोएडा: पेट्रोल 94.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.4 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल 94.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर
SMS के जरिये पता करें पेट्रोल-डीजल का भाव (Petrol Diesel Price Check By SMS)
अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के ताज़ा रेट आप एसएसएस के जरिए भी पता कर सकते हैं. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो आपको RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अगर आप BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के नए दाम की जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, अगर आप HPCL के कस्टमर हैं तो HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं.