महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में एनडीए की जबरदस्त जीत, 9 सीटों पर जमाया कब्जा,इंडी गठबंधन को 2सीटें मिली

   मुंबई। महाराष्ट्र के विधान परिषद चुनाव में एनडीए को जीत मिली है। कुल 11 सीटों में से 9 सीटें बीजेपी, शिवसेना (शिंदे) और अजित पवार की पार्टी के खाते में आई हैं। इनके नौ प्रत्याशी चुनाव जीत गए हैं। इंडी गठबंधन को दो उम्मीदवार को जीत मिली है। एक प्रत्याशी क्रॉस वोटिंग के कारण हार गया।11 सीटों पर आज (शुक्रवार) मतदान हुआ था। इसके बाद गिनती की गई। विधान भवन कॉम्प्लेक्स में सुबह 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक 270 विधायकों ने वोट डाला। विधान परिषद चुनाव में जीत के लिए एक प्रत्याशी को 23 विधायकों का समर्थन चाहिए था। इनमें बीजेपी के 103, शिवसेना (शिंदे) के 38, एनसीपी (अजित पवार) के 42, कांग्रेस के 37, शिवसेना (यूबीटी) के 15 और एनसीपी (शरद पवार) के 10 विधायक हैं।
महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव में एनडीए के सभी नौ प्रत्याशियों ने जीत की हासिल,
महा विकास अघाड़ी के खाते में 2 सीट ..
   बताते चलें कि इस चुनाव के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में थे……
  एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने जहां 9 प्रत्याशी उतारे थे तो वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन ने 3 उम्मीदवारों को उतारा था मैदान में,
बीजेपी.…..
*अमित गोरखे –   26 वोट से जीते
*पंकजा मुंडे –     26 वोट से जीत
*परिणय फुके –   26 वोट से जीते
*योगेश टिलेकर – 26 वोट से जीते
*सदाभाऊ खोत- जीते
*एनसीपी….. ( अजित पवार )
*राजेश विटेकर  –     23 वोट से जीते
*शिवाजीराव गरजे –   24 वोट से जीते
*शिवसेना शिंदे ….
*भावना गवली –  24 वोट से जीतीं
*कृपाल तुमाने –  24 वोट से जीते
*शिवसेना उद्धव गुट….
*मिलिंद नार्वेकर ….. जीते
*कांग्रेस*…..
*प्रज्ञा सातव –  25 वोट से जीतीं*