शादी, तलाक के लिए मुस्लिम पर्सनल लॉ और अपराध के लिए …अमित शाह ने गिनाए 5 बड़े संविधान संशोधन

    अमित शाह ने संविधान पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर सीधा अटैक करते हुए कहा कि पंथ निरपेक्ष राष्ट्र में एक देश के दो राज्यों में धर्म के आधार पर आरक्षण अस्तित्व में है। ये गैर संवैधानिक है। संविधान सभा की डिबेट पढ़ लीजिए, स्पष्ट किया गया है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। आरक्षण पिछड़ापन के आधार पर होगा। पढ़िए शाह के स्पीच की बड़ी बातें…..

राज्यसभा में अमित शाह ने गांधी परिवार पर साधा निशाना
पार्टी को तो परिवार की जागीर समझते हो, संविधान को भी
संविधान लहराने का मुद्दा नहीं, विश्वास का विषय- अमित शाह
नई दिल्ली: संविधान लहराने का मुद्दा नहीं, विश्वास का विषय है…’ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्षी पार्टी कांग्रेस को जमकर सुनाया। उन्होंने दो टूक कहा कि मोदी सरकार के लिए संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि वंचितों के कल्याण और राष्ट्र निर्माण की मूल प्रेरणा है। हमारा लोकतंत्र पाताल से भी गहरा है। हमारा संविधान दुनिया के संविधानों की नकल नहीं है। संविधान संशोधन से लेकर जाति के आधार पर आरक्षण देने के मुद्दे तक हर बात को शाह ने उठाया।

अमित शाह ने कहा कि संविधान संशोधनों से पता चलता है पार्टियों का कैरेक्टर क्या है। इस दौरान उन्होंने मोहब्बत की दुकान का जिक्र कर राहुल गांधी को टारगेट किया। इसके अलावा शरिया, वीर सावरकर और टापू का जिक्र कांग्रेस को निशाने पर रखा। जानिए अमित शाह के संबोधन की 10 बड़ी बातें……

“मोहब्बत की दुकान” का जिक्र कर राहुल पर वार

राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ का जिक्र करते हुए अमित शाह ने करारा अटैक किया। उन्होंने कहा कि मोहब्बत की दुकान के बहुत नारे सुने हैं। हर गांव में दुकान खोलने की महत्वाकांक्षा रखने वाले के भी बहुत भाषण सुने हैं। मोहब्बत बेचने की चीज नहीं है भैया। मोहब्बत प्रचार की चीज नहीं… मोहब्बत जज्बा है, महसूस करने की चीज है।

मुस्लिम पर्सनल लॉ पर क्या बोले अमित शाह

अमित शाह ने मुस्लिम पर्सनल लॉ का जिक्र करते हुए कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह स्पष्ट करे कि देश में एक कानून होना चाहिए या नहीं। इन्होंने मुस्लिम पर्सनल लॉ के साथ हिंदू कोड बिल भी ला दिया। हिंदू कोड बिल में कोई पुराना नियम नहीं है। सामान्य कानून को ही इन्होंने हिंदू कोड बिल का नाम दे दिया। चलो मान लिया कि पर्सनल लॉ होना चाहिए तो पूरा शरिया लागू करिए। विवाह और तलाक के लिए पर्सनल लॉ, तुष्टिकरण की शुरुआत तो यहीं से हुई। आप तुष्टिकरण नहीं ला सकते। हमने ही उत्तराखंड में यूसीसी लाने का काम किया है।

370 हटाने से तुष्टिकरण की दुकान बंद हो गई: शाह

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस इतने वर्षों तक 370 को गोद में खिलाने का काम करती आई। लोग कहते थे कि खून की नदियां बहने लगेंगी। नरेंद्र मोदी जैसे ही दूसरी बार सत्ता में आए और एक ही झटके में इसे हटाने का काम किया। खून की नदियां छोड़ो, एक कंकड़ भी चलाने की किसी में हिम्मत नहीं हुई। आज सभी केंद्र शासित प्रदेशों में जम्मू कश्मीर नंबर वन है। 1 लाख 19 हजार करोड़ का निवेश आज आ गया है। ये पूछते हैं कि 370 हटाने से क्या हो गया। बताता हूं इससे आपकी तुष्टिकरण की दुकान बंद हो गई।

कच्चातिवू द्वीप का जिक्र कर शाह का कांग्रेस पर अटैक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर नागरिक अधिकारों के कत्ल के लिए संविधान संशोधन करने का आरोप लगाया। उन्होंने कच्चातिवू द्वीप का जिक्र किया। शाह ने कहा कि रातोंरात कांग्रेस सरकार ने ये द्वीप श्रीलंका को दे दिया। इस पर संसद के पास विषय ही नहीं आया। आज भी यह हमारा भूभाग है लेकिन हमारे पास नहीं है। आपने पार्टी को तो परिवार की जागीर समझा ही है, संविधान को भी परिवार की जागीर समझ लिया है। संविधान के साथ ऐसा अन्याय दुनिया के किसी शासक ने नहीं किया होगा।

अमित शाह ने आपातकाल को लेकर कांग्रेस को लगाई लताड़

आपातकाल का जिक्र अमित शाह ने कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि कई लोगों को इन्होंने जेल में डाल दिया था। इसमें से कई लोग आज इनके साथ बैठे हैं। देश पर कोई हमला हुआ था क्या या देश में कोई आफत आ गई थी। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। बस इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इंदिरा गांधी के निर्वाचन को अयोग्य ठहरा दिया था। नीरज डे एक यस सर कहने की वजह से 11 साल तक देश के अटॉर्नी जनरल रहे। मैं तो छोटा था, जेल में नहीं जाना पड़ा, मेरी आयु होती तो पूरे 19 महीने जेल में बंद रहना पसंद करता।

पुरानी परंपराओं पर हमें शर्म नहीं- शाह

अमित शाह ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि हमें अपनी पुरानी परंपराओं पर शर्म नहीं है। हम परंपराएं बदलेंगे। इंडिया गेट पर किंग पंचम जॉर्ज की मूर्ति हटा दी और सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगा दी। हमने वीर छत्रपति शिवा जी महाराज की प्रतिमा लगा दी। हमने राष्ट्रीय शहीद स्मारक बनाया और अमर जवान ज्योति को विलीन करने का काम किया। सेंगोल को इलाहाबाद के म्यूजियम में भेज दिया गया था, नरेंद्र मोदी ने विधिवत सेंगोल को संसद में स्थापित करने का काम किया। नई संसद बनाई और हजारों मूर्तियां वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय ने प्रयास किया।

अमित शाह ने गिनाए 5 बड़े संविधान संशोधन

राज्यसभा में अमित शाह ने बीजेपी के 5 बड़े संविधान संशोधन गिनाए। उन्होंने कहा कि पहला संशोधन करके हम GST को लेकर आए। इसके लिए हमने कानून लाने का काम किया। दूसरा संशोधन नेशनल कमीशन ऑफ बैकवर्ड क्लास को संवैधानिक देने के लिए किया गया। तीसरा संशोधन, गरीब परिवारों और बच्चों को 10 फीसदी आरक्षण देने के लिए किया गया। चौथा संशोधन ओबीसी को लेकर किया गया, जिसके जरिए राज्यों को अधिकार दिया गया। 5वां संशोधन सदन में मातृ शक्ति को ताकत प्रदान करने के लिए किया गया, जिसे महिला आरक्षण कहते हैं।

संविधान लहराने का मुद्दा नहींः शाह

अमित शाह ने राहुल गांधी पर सीधा अटैक करते हुए कहा कि संविधान लहराने का मुद्दा नहीं, विश्वास का विषय है। संविधान का सम्मान सिर्फ बातों में नहीं, कृत्य में भी होना चाहिए। इस चुनाव में अजीबोगरीब नजारा देखने को मिली। संविधान लहराकर, झूठ बोलकर जनादेश लेने का कुत्सित प्रयास कांग्रेस के नेताओं ने किया। महाराष्ट्र चुनाव में संविधान बांटे गए, एक पत्रकार के हाथ में आ गया, उन्होंने देखा तो वो कोरा था। प्रस्तावना तक नहीं थी। 75 साल के इतिहास में संविधान के नाम पर इतना बड़ा छल हमने नहीं देखा है, न सुना है। आप हार का कारण ढूंढते हैं, बता दूं कि लोग जान गए कि संविधान की प्रति फर्जी लेकर घूम रहे हैं तो लोगों ने हरा दिया।

आज आंबेडकर-आंबेडकर इसलिए करने लगे, शाह का कांग्रेस पर वार

अमित शाह ने मुंबई के एक मेयर का पत्र कोट किया जिसमें डॉक्टर आंबेडकर के जन्मस्थान पर स्मारक बनाने की मांग की गई थी। इसके जवाब में सरकार की ओर से ये कहा गया था कि स्मारक निजी पहल से ही बनने चाहिए। उन्होंने आंबेडकर के नाम पर बीजेपी के सत्ता में आने के बाद बनवाए गए स्मारक गिनाए। उन्होंने कहा कि आज ये आंबेडकर आंबेडकर इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आज उनको मानने वाले लोग ज्यादा आ गए हैं।

सावरकर के आगे वीर, सरकार ने नहीं जनता ने लगाया- शाह

अमित शाह ने कहा कि वीर सावरकर के लिए कांग्रेस के एक वरिष्ठ सदस्य ने जो कहा, वह मैं तो रिपीट नहीं कर सकता। सावरकर के नाम के आगे जो वीर लगा है, वह सरकार ने नहीं जनता ने लगाया है। रिकॉर्ड पर कहना चाहता हूं कि 1857 से 1947 तक के स्वतंत्रता संग्राम में किसी एक व्यक्ति को जीवन में दो आजीवन कारावास किसी को हुआ है तो वह वीर सावरकर थे। टॉयलेट से दरिया में छलांग लगाने का साहस किसी में था तो वह वीर सावरकर थे। क्या देशभक्ति किसी विचारधारा के साथ जुड़ी हो सकती है, देश के लिए बलिदान विचारधारा के स्तर पर हो सकता है। इंदिरा गांधी ने सावरकर के निधन पर कहा- सावरकर जी महान देशभक्त थे। उनका नाम देशभक्ति का पर्याय है।