Headlines

UP में 34 लाख रोजगार पैदा करने के लिए शुरू हो रहीं GBC में 14,000 से ज्यादा औद्योगिक परियोजनाएं

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शुरु होने वाली 10 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं से 34 लाख से ज्यादा रोजगार के सृजन की उम्मीद है। राजधानी लखनऊ में 19 फरवरी को आयोजित होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 14000 निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में देश के दिग्गज उद्योगपति शामिल होंगे।

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बताया कि जिन परियोजनाओं के एमओयू हो चुके हैं उनके अतिरिक्त भी बड़ी संख्या में देश-विदेश के निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए दिलचस्पी दिखा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 40 लाख करोड़ रुपये के 27,303 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। इनमें से 10 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्तावों को सरकार धरातल पर उतारने जा रही है।

उन्होंने बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद निवेश परियोजनाओं को तेजी से पूरा कराया जाएगा। इससे प्रदेश में जहां औद्योगीकरण की गति तेज होगी वहीं दूसरी ओर एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने में भी काफी मदद मिलेगी।

नन्दी ने बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में जिन बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास कराया जाएगा उनमें यूपीसीडा की 1.42 लाख करोड़ रुपये की 3160 परियोजनाएं, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग की 1.24 लाख करोड़ की 177, नोएडा की 72488 करोड़ की 292, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की 61998 करोड़ की 60 परियोजनाएं, उद्यान विभाग की 60358 करोड़ रुपये की 1045, ऊर्जा विभाग की 59973 करोड़ की आठ, आवास विभाग की 56885 करोड़ की 746, उच्च शिक्षा विभाग की 53331 करोड़ की 43, यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी की 45148 करोड़ की 280, एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग की 45303 करोड़ की 2948 और पर्यटन विभाग की 31179 करोड़ की 790 परियोजनाएं शामिल हैं।

औद्योगिक विकास मंत्री ने बताया कि इसके अलावा आबकारी विभाग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, यूपीडा, दुग्ध विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, परिवहन, चिकित्सा शिक्षा, खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन, सहकारिता, वन, व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, नागरिक उड्डयन, कृषि, पशुपालन विभाग, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, सूचना विभाग, माध्यमिक शिक्षा, मत्स्य, खनन तथा आयुष विभाग से संबंधित निवेश परियोजनाओं का भी शिलान्यास कराया जाएगा।

औद्योगिक विकास मंत्री ने बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में लगभग 4000 मेहमानों को आमंत्रित किया जा रहा है। लखनऊ में 19 फरवरी को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद 20 और 21 फरवरी को वहीं इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रदर्शनी का आयोजन भी होगा।

प्रदर्शनी में लगभग 500 स्टॉल लगाए जाएंगे। प्रदर्शनी में क्रेता-विक्रेता सम्मेलन भी होगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। आयोजन को भव्य रूप देने के लिए शाम को 3डी लाइट ड्रोन शो भी होगा जिसमें मेक इन इंडिया ड्रोन लाइट एंड साउंड का प्रदर्शन करेंगे।