जौनपुर
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 73-जौनपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक सी०बी० बलात और सामान्य प्रेक्षक संसदीय क्षेत्र मछलीशहर श्रीमती के. लीलावती, जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविंद्र कुमार माँदड़ के द्वारा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मूल्यांकन केंद्र में बने मतगणना स्थल और पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण किया गया।
ईवीएम कमीशनिंग कार्य के निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि ईवीएम कमीशनिंग कार्य निर्वाचन का महत्वपूर्ण कार्य है, इसे पूरी ईमानदारी और तत्परता के साथ करें। इस दौरान स्ट्रांग रूम कवरेज हेतु सी.सी.टी.वी कैमरे की जानकारी ली गयी और कहा गया कि सभी सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे संचालित रहे इसे अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कर लिया जाए।
मा० प्रेक्षकगण के द्वारा स्ट्रांग रूम, पार्किंग स्थल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई और सम्बंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
————
जौनपुर – मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान एवं मतगणना कार्मिक प्रशिक्षण श्री साईं तेजा सीलम ने अवगत कराया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त पोस्टल बैलेट मतदान कार्मिकों का आवश्यक प्रशिक्षण 13 मई 2024 को समय प्रातः 11.00 से प्रेक्षागृह कलेक्ट्रेट परिसर, जौनपुर में आयोजित किया गया था। जिसमे मतपत्र पार्टी संख्या पी०बी०टी०-21 में नियुक्त श्री रजनीकान्त प्रजापति, वरिष्ठ सहायक, 116, जिला सेवायोजन कार्यालय, रासमण्डल जौनपुर द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित रहते हुए भी प्रशिक्षण में कोई रूचि न लेते हुए प्रशिक्षण की कोई भी जानकारी नहीं प्राप्त नहीं की गयी। कार्य निर्वाचन से सम्बन्धित है। जिसपर उन्होंने श्री रजनीकान्त प्रजापति, वरिष्ठ सहायक, 116, जिला सेवायोजना कार्यालय, रासमण्डल जौनपुर प्रथम सूचना रिपीट (FIR) दर्ज कराते हुए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु थानाध्यक्ष लाइन बाजार को निर्देशित किया।