जौनपुर महोत्सव का आगाज, 600 जोड़ों की हुई शादी

जौनपुर। तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव का आगाज रविवार को शाही किले में हुआ। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 600 जोड़े एक-दूसरे हुए। सामूहिक विवाह के साक्षी रहे जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। महोत्सव 10 से 13 मार्च तक आयोजित होगा

पहले दिन रविवार को सामूहिक विवाह समारोह हुआ। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीशचंद्र यादव ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और सभी जोड़ों के सफल वैवाहिक जीवन की मंगलकामना की। कहा कि मुख्यमंत्री ने गरीबों की पीड़ा समझी और पूरे संकल्प भाव से गरीबों व असहाय व्यक्तियों के बेटे-बेटियों के हाथ पीले करने का बीड़ा उठाया।

महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर अपने-अपने विभागों से संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। साथ ही जनहितकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया। जिसका राज्यमंत्री द्वारा अवलोकन भी किया गया। इस मौके पर सीडीओ साई तेजा सीलम, परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी, डीडीओ वीके यादव, पर्यटन सूचना अधिकारी मनोकामना राय, डीसी एनआरएलएम ओपी यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन डिप्टी पीडी आत्मा रमेश चंद्र यादव व सलमान शेख ने किया।
होश वालों को खबर क्या… गजल से सजी शाम
जौनपुर। जिले में स्थित शाही किले के प्रांगण में आयोजित जौनपुर महोत्सव के तहत रविवार की रात सुरों का गंगा बही। कार्यक्रम में प्रतिभाग किए सभी कलाकारों ने एक से बढ़ के एक प्रस्तुति दे कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम में युवा गायक राहुल पाठक ने जब जगजीत सिंह की प्रसिद्ध गजल होश वालों को खबर क्या…! गाना शुरू किया तो अंदर बैठे दर्शकों के साथ ही किला मार्ग से आने जाने वाले लोगों के भी पैर वहीं थम गए और सभी जहां खड़े या बैठे थे वहां से बस एक तक सुनते ही रह गए। इसके बाद राहुल ने बॉलीवुड के भक्ति अयोध्या में आए राम…की भी शानदार प्रस्तुति दी। पूरा परिसर तालियों के गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसके बाद आशीष पाठक अमृत, सपना शर्मा, दिनकर जोगी ने भी एक से गाने गाकर लोगों को झुमाया। कार्यक्रम में डीआईडी डांस ग्रुप ने जब स्टेज संभाला तो सभी वाहवाही करते दिखे। डांस ग्रुप ने एक से बढ़कर एक कलाकारी अपने नृत्य के जरिए दिखाई। संचालन सलमान शेख ने किया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि रामसूरत मौर्य, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रानंदन सिंह आदि अधिकरी मौजूद रहे ।