आईआरसीटीसी के नियम होंगे लागू
रेलयात्रियों को अब तत्काल टिकट रद्द करवाने पर रिफंड मिल सकेगा। इसे लेकर रेलवे तैयारियां कर रहा है। एयरलाइंस की तर्ज पर 150 रुपये का चार्ज लेकर यह सुविधा दी जाएगी। अभी तक रेल के तत्काल टिकट पर रिफंड की सुविधा नहीं है। ट्रेन का तत्काल कोटे का टिकट एक दिन पहले बुक कराना पड़ता है। इसका 400 रुपये तक चार्ज लिया जाता है। हालांकि, किसी भी स्थिति में यात्रा न करने व टिकट रद्द कराने पर रिफंड नहीं मिलता है। रेलवे बोर्ड के अफसर ने बताया कि अनुमान के मुताबिक तत्काल कोटे के टिकट रद्द होने से रेलवे को करीब 450 करोड़ रुपये की आमदनी होती है। नया नियम लागू होने पर इस पर असर पड़ सकता है। सूत्रों ने बताया कि तत्काल टिकट पर रिफंड की सुविधा लेने के लिए बुकिंग के दौरान विकल्प चुनना होगा। इसके बाद टिकट कैंसिलेशन को लेकर आईआरसीटीसी के नियम ही लागू होंगे।