ऑपरेशन सिंदूर की इनसाइड स्‍टोरी: पाकिस्‍तान पर हमले का फाइनल फैसला किसने लिया?

ऑपरेशन सिंदूर इनसाइड स्‍टोरी: भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान के नौ ठिकानों पर मिसाइल अटैक कर जम्‍मू और कश्‍मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले का आज बदला ले लिया. पाकिस्‍तान के खिलाफ इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया था.

      हमले के लिए 7 मई 2025 की रात 12:37 बजे का वक्‍त तय किया गया. लेकिन क्‍या आपको पता है कि पाकिस्‍तान पर इतने बड़े अटैक का अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नहीं, बल्कि किसी अन्‍य शख्‍स ने लिया था. इनकी ओर से पीएम मोदी पूरा प्‍लान बताकर अप्रूवल ली गई थी. ऑपरेशन सिंदूर को कब और कैसे अंजाम दिया गया, आइए आपको बताते हें पूरी इन साइड स्‍टोरी.

  ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम तक पहुंचाने की शुरूआती कमान एनएसए अजीत डोभाल ने संभाली. एनएसए अजीत डोभाल ने एनएसए डोभाल ने विशेष टीम के साथ मिलकर ऑपरेशन की कमान संभाली. इस ऑपरेशन के लिए बहुत बेहद टीम का गठन किया गया था.

ऑपरेशन के पहले चरण में पाकिस्‍तान के भीतर चल रही गतिविधियों के बारे में इंटेलिजेंस इनपुट इकट्ठा की गई. उन सभी ठिकानों की सिलसिलेवार तरीके से पहचान की गई, जहां पर आतंकियों ने अपना नया ठिकाना बनाया था.

इसके बाद, उन सभी लक्ष्‍यों को चुना गया, जहां पर संभावित तौर पर हमले किए जाने थे. भारतीय इंटेलिजेंस ने इन सभी ठिकानों पर अपनी पैनी निगाह बनी रही. हमले का पुख्‍ता प्‍लान तैयार करने के बाद एनएसए अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी से हमले को लेकर गहन मंत्रणा के बाद तय किया गया कि इस हमले में सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया जाएगा. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एनएसए अजीत डोभाल ने एक बार फिर अपने कोर टीम के साथ मीटिंग की.