लखनऊ में वकील ने राज्य सूचना आयुक्त मो. नदीम पर जूता फेंका……

उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयोग कार्यालय में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब एक वकील ने सूचना आयुक्त मुहम्मद नदीम पर जूता फेंक दिया। सूचना आयुक्त की कोर्ट में ये हमला तब हुआ, जब वह प्रयागराज के एक मामले की सुनवाई कर रहे थे। वकील ने सुनवाई न होने का आरोप लगाया है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के एडवोकेट दीपक शुक्ला एक केस की सुनवाई के लिए लखनऊ स्थित राज्य सूचना आयुक्त की कोर्ट में हाजिर हुए थे। बताते हैं कि वह एक पुराने मामले की सुनवाई का दबाव बना रहे थे। लेकिन कोर्ट ने नया प्रकरण सुनने के लिए कहा। इसी को लेकर दीपक शुक्ला आक्रोशित हो गए और उन्होंने सूचना आयुक्त पर कोर्ट के अंदर जूता फेंककर मार दिया। इस घटना से सब सन्न रह गए। हमलावर वकील को बाहर निकाला गया। प्रकरण में अधिक जानकारी आते ही खबर को अपडेट किया जाएगा। एसीपी विभूति खंड ने बताया कि इस मामले में संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।