जयपुर. गुलाबी नगरी में गोविंद देव जी मन्दिर प्रांगण में सोमवार प्रातः राष्ट्र सेविका समिति की शाखा में प्रमुख संचालिका शांताअक्का जी ने प्रबोध वर्ग शिक्षार्थियों को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. शाखा के माध्यम से महिलाओं का सर्वांगीण विकास होता है और वे समाज में तेजस्वी भूमिका निभाने के लिए तैयार होती हैं. महिलाएं समाज की प्रमुख धुरी हैं, जिनकी विभिन्न भूमिकाओं से समाज संचालित होता है.
मन्दिर समिति ने शांता अक्का जी को उपरणा ओढ़ाकर एवं प्रसाद भेंट कर अभिनंदन किया. इस अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति की क्षेत्र कार्यवाहिका प्रमिला शर्मा, प्रबोध वर्ग की वर्गाधिकारी नर्बदा इंदौरिया व वर्ग कार्यवाहिका संगीता जांगिड, क्षेत्र व प्रांत कार्यकारिणी के दायित्ववान कार्यकर्ता सहित 100 से अधिक सेविकाएं व अन्य उपस्थित रहे.
सेविकाओं ने शाखा में योग, नियुद्ध, यष्टि आदि का प्रदर्शन किया. शांताअक्का जी ने सेविकाओं के साथ गोविंद देव जी मन्दिर के दर्शन किये.