होली व रमजान का जुमा एक ही दिन, पुलिस अलर्ट, दो सुपरजोन व सात जोन में बांटकर होगी निगरानी

    रमजान का जुमा और होली पर्व एक ही दिन होने से प्रशासनिक महकमा अलर्ट पर है। पूरे क्षेत्र को दो सुपरजोन और सात जोन में बांटा गया है। पुलिस अधिकारियों की निगरानी के साथ सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय कर दिया गया है। सुरक्षा घेरा पूरी तरह से चौकस बनाया गया है।

होली व रमजान का जुमा शुक्रवार को एक साथ ही पड़ रहा है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस की तरफ से दो सुपरजोन व सात जोन बनाकर होली की निगरानी की जाएगी। साथ ही पीस कमेटी व फोर्स को अलग-अलग टीमों में बाटा गया है।

जिले के सभी 28 थाना व एक महिला थाना में होली के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें हिंदू व मुस्लिम पक्ष को एक साथ बैठाकर शांति तरीके से होली व रमजान के दूसरे जुमा को मनाने को कहा गया। साथ ही जिले के दो सुपरजोन में सिटी व ग्रामीण बनाकर विभक्त किया गया है। साथ ही सिटी, सदर, केराकत, शाहगंज, मछलीशहर, बदलापुर, मड़ियाहूं सात जोन बनाए गए हैं।

इसके अलावा डॉयल 112 की 63 चार पहिया वाहन, 24 दो पहिया वाहन पुलिस कर्मियों के साथ लगाए गए हैं। वहीं क्यूआरटी टीम की करीब 16 चार पहिया वाहन लगाए गए हैं। साथ ही जिले की सुरक्षा के लिए लगी तीन हजार से अधिक पुलिस फोर्स चक्रमण करती रहेगी। सूचना मिलने पर यह टीमें तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का निस्तारण करेंगी।

साथ ही एलआईयू की टीमों को भी सक्रिय रहने को कहा गया है। जुमे की नमाज अधिकतर जगहों पर एक से दो बजे के बीच ही होगी। वहीं खेतासराय में दो बजे होली के जुलूस की सूचना पर यहां पर पहले ही जुमा की नमाज अदा कराई जाएगी।

सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स अलर्ट मोड में रहेगी। जिन जगहों पर होली का जुलूस बाद में निकलेगा, वहां पर जुमे की नमाज पहले करा ली जाएगी। -अरविंद कुमार वर्मा, एएसपी सिटी