कुशीनगर में मुस्लिमों से तंग हिंदू परिवार ने घर पर चस्पा किया पलायन का पोस्टर, मचा हड़कंप

मुस्लिमों के अत्याचारों से तंग आकर एक हिंदू परिवार ने घर पर पलायन का पोस्टर चस्पा कर दिया। यह घटना कुशीनगर जिले के दुदही थाना क्षेत्र के विशुनपुरा के बांसगांव खास में हुई। पीड़ित परिवार का आरोप है कि मुस्लिम पड़ोसी उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे थे और उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया है।

दुदही। विशुनपुरा के बांसगांव खास में मुस्लिमाें की प्रताड़ना से तंग आकर हिंदू परिवार ने मकान बेचकर पलायन करने का पोस्टर घर पर चस्पा किया तो सनसनी फैल गई। यह शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ तो मामला और संवेदनशील हो उठा। तनाव की स्थिति देख पुलिस तत्काल हरकत में आ गई और देर शाम दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का दावा भी किया।     गांव के सच्चिदानंद पांडेय के दरवाजे से होकर ग्राम पंचायत द्वारा नाली का निर्माण कराया जा रहा। दस दिन पूर्व प्रधान प्रतिनिधि जैनुद्दीन अंसारी नाली का पानी गिराने के लिए उनकी काश्तकारी भूमि को चिह्नित किए हैं। जानकारी होने पर ब्राह्मण परिवार के लोग इसका विरोध किए तो प्रधान प्रतिनिधि की ओर से धमकी दी गई।

     इसकी शिकायत थाने व तहसील के अधिकारियों से भी की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। हार थक कर अपनी भूमि बचाने के लिए शुक्रवार को वे काश्तकारी भूमि पर झोपड़ी डाल रहे थे तो प्रधान प्रतिनिधि ने 112 नंबर पर सूचना देकर पुलिस बुल ली।

पीआरवी टीम ने विवाद की आशंका होने की बात कहकर उल्टे ब्राह्मण परिवार को ही झोपड़ी डालने से मना कर दिया। इधर मुस्लिम पक्ष से भी धमकी मिलने लगी तो तंग आकर पीड़ित परिवार घर पर पलायन करने का पोस्टर चस्पा कर दिया।

इसमें लिखा है कि मुस्लिमों के अत्याचार से आजिज आकर अपनी संपत्ति बेचकर यहां से जाने को विवश हैं। घर पर चस्पा पोस्टर कुछ ही समय में इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। इसकी खबर मिलते ही एसएचओ रामसहाय चौहान गांव पहुंचे। प्रधान प्रतिनिधि व पांडेय परिवार को आमने-सामने बैठाकर मामले का समाधान कराया। एसएचओ ने बताया कि काश्तकारी भूमि में नाली का पानी गिराए जाने को लेकर विवाद था।

दरवाजे पर कूडा रखते थे पड़ोसी

सच्चिदानंद पांडेय के पड़ोस में मुस्लिम परिवार रहता है। कहा जा रहा है कि पड़ोसी अपने घर का कूडा करकट पांडेय के दरवाजे पर ही रखते थे। जब इसका विरोध करते तो पड़ोसी मारपीट पर उतार हो जाते थे। ऐसा आए दिन होता आ रहा था। इसको लेकर परिवार पहले से ही परेशान चल रहा था तब तक भूमि का मामला सामने आ गया।

गांव में कायम है शांति व्यवस्था: एससपी

एएसपी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि विवाद हल करा दिया गया है। गांव में शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम है। परिवार के पलायन होने का पोस्टर प्रसारित अवश्य हुआ था, लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षाें के आमने-सामने बिठाकर मामला ही समाप्त करा दिया है।