जलालपुर। जलालपुर थानागद्दी मार्ग स्थित रेलवे क्राॅसिंग के पास नई सब्जी मंडी के चौथी वर्षगांठ पर कंपोजिट विद्यालय लालपुर के पास बुधवार को अखिल भारतीय कुश्ती का आयोजन हुआ। इसमें हरियाणा की पहलवान पूनम फोगाट ने दिल्ली की अंशु तोमर को रोमांचक मुकाबले में आसमान दिखाया।दंगल की सबसे महंगी कुश्ती बाबा लाठी हनुमानगढ़ी अयोध्या और सोनू पहलवान चंडीगढ़ के बीच 56 हजार में हुई। इसमें सोनू पहलवान अखाड़ा छोड़कर भागने लगे। बाबा लाठी ने उन्हें खींचकर अखाड़ा लाया।
इस दौरान पूरा मैदान तालियों से गूंज उठा। दोनों पहलवानों ने काफी गुस्से में एक-दूसरे पर हमलावर होकर ये कुश्ती लड़ी। अंत में बाबा लाठी ने सोनू को आसमान दिखाया। कांटे के मुकाबले में लकी थापा नेपाल ने शमशेर राजस्थान को चित किया। ओमकार सहारनपुर ने मोंटी दिल्ली को, अंकित हरियाणा ने प्रियांशु यादव जलालपुर को, साहब यादव नई बाजार ने गेन अंसारी सोहनी को, अंकित सोनीपत हरियाणा ने बादल झांसी को, विक्की पंजाब ने परवीन दिल्ली को, रिजवान जम्मू कश्मीर ने मुन्ना राजस्थान को आसमान दिखाया। इससे पूर्व दंगल का पूर्व विधायक डाॅ. हरेंद्र प्रसाद सिंह, सिरकोनी के ब्लाॅक प्रमुख वंशराज सिंह, जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि अमोद सिंह रिंकू ने फीता काटकर उद्घाटन किया। दंगल के संयोजक लालबहादुर मिश्र लुट्टुर, रमेश मिश्र, हजारी मौर्य ने अतिथियों को सम्मानित किया। इस मौके पर धीरेंद्र सिंह मंटू, शारदा प्रसाद मौर्य, गुरुचरण सोनकर आदि मौजूद रहे। संचालन रामचंद्र सिंह ने किया।