मैकूनिशा, जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के सपा सभासद व सूचीबद्ध भू-माफिया रहे बाला लखंदर यादव की हत्या का आरोपी शूटर महाराष्ट्र के शोलापुर के पंडरपुर का रहने वाला जयदीप प्रकाश गायकवाड़ शुक्रवार को दीवानी न्यायालय परिसर से पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत फरार हो गया।

पुलिस अधीक्षक डाॅ. अजय पाल शर्मा ने लापरवाही में न्यायालय सुरक्षा प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह व हेड कांस्टेबल राम भरोसे को निलंबित कर दिया है और दो हेड कांस्टेबलों समरजीत व दुर्गेश की भूमिका की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि फरार हत्यारोपी की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। बाला लखंदर की हत्या एक फरवरी, 2021 की रात करीब आठ बजे सिटी स्टेशन के पास की गई थी। आरोपी जयदीप प्रकाश की शुक्रवार को अपर सत्र न्यायाधीश (चतुर्थ) के कोर्ट में पेशी थी।
पेशी के बाद पुलिसकर्मी उसे लेकर लाकअप में ले जा रहे थे, तभी वह पेशाब करने के बहाने लाकअप के बगल में उत्तर दिशा में टूटी दीवार फांदकर भाग निकला। पीछा करने दौड़े दो पुलिसकर्मी दीवार फांदते समय फिसलकर चोटिल हो गए। उधर, सड़क पर पहले से खड़ा हत्यारोपित का बाइक सवार साथी उसे बैठाकर भाग गया।