ग्रामोदय विश्वविद्यालय में प्रार्थना सभा संपन्न
चित्रकूट, 25 अक्टूबर 2024। आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने विवेकानंद सभागार में मूल्य और सामाजिक उत्तरदायित्व पाठ्यक्रम में अंगीकृत प्रार्थना सभा आयोजित की। अध्यक्षता कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय की प्रार्थना सभा भारतीय मूल्यों के प्रति विद्यार्थियों को जागृत करने का काम करती है। इसीलिए इस विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले प्रत्येक विद्यार्थी की उपस्थिति को प्रार्थना सभा में आवश्यक किया गया है।
प्रार्थना सभा कार्यक्रम का प्रारंभ विद्या दायिनी मां सरस्वती जी का पूजन और स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। कला और कृषि संकाय के छात्र छात्राओं ने ॐ का उच्चारण, सरस्वती वंदना एवम कुलगीत प्रस्तुत किया।
बी एड के छात्र अभिषेक शुक्ला ने भरथरी के नीति दशक श्लोक प्रस्तुत किया। सुमित केशरवानी ने गणेश शंकर विद्यार्थी के जीवन से जुड़े प्रसंग साझा किए। विधि द्विवेदी ने एकल गायन के रूप में सुंदर भजन प्रस्तुत किया। छात्र छात्राओ ने समूह गीत के रूप में प्रेरक गायन प्रस्तुत किया। प्रकृति और पर्यावरण से जुड़े विषय पर अतिथि व्याख्यान डॉ अनिल कुमार ने दिया।
उपकुलसचिव अकादमी डॉ साधना चौरसिया ने आगामी अकादमिक कार्ययोजना प्रस्तुत किया। इस मौके पर कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा द्वारा दिए गए मार्गदर्शक उद्बोधन के बाद प्रार्थना सभा का संचालन कर रहे प्रार्थना सभा का संचालन कर रहे छात्र अभिषेक शुक्ला ने आगामी प्रार्थना सभा से संबंधित आवश्यक सूचनाएं प्रस्तुत किया। रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम के सामूहिक भजन के साथ प्रार्थना सभा का समापन हुआ। इस मौके पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता गण प्रो नंद लाल मिश्रा, डॉ आञ्जनेय पांडेय, डॉ सुधाकर मिश्रा, प्रो आई पी त्रिपाठी, प्रो अमरजीत सिंह और डॉ नीलम चौरे आदि सहित शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद रहे।