विश्वविद्यालय में 25 मार्च को होगा कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव, तैयारियां पूरी
जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 25 मार्च को कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव हो रहा है. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए पहुचें कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों का विश्वविद्यालय में स्वागत किया. महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में मंगलवार को कॉन्क्लेव की शुरुआत होगी.
कुलपति सभागार में सोमवार को कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव की तैयारी को लेकर विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की. कॉरपोरेट कॉन्क्लेव के संयोजक प्रोफेसर अविनाश पार्थीडेकर ने गठित समिति के सदस्यों से तैयारियों को देखा.
कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव में एक दर्जन से अधिक कॉरपोरेट सेक्टर के उच्च पदों पर कार्यरत लोग जुड़ेंगे. विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों के लिए समानांतर सत्रों का आयोजन भी किया जायेगा.
कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव में सुनील दत्त, अध्यक्ष, रिलायंस जिओ इंफ़ोकोम ऑनलाइन जुड़ेंगे. इसके साथ ही रंजीव कपूर, पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कॉनकॉर्डे मोटर्स इंडिया, संदीप खन्ना, पूर्व वैश्विक प्रबंधक, शेल पेट्रोल एवं विमान विशेषज्ञ, अतुल जैन, पूर्व प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एप्टेक लिमिटेड, भास्कर भट्टाचार्य, जॉइंट प्रेसिडेंट और हेड स्टाफ हिंडाल्को मुंबई, विनीत सिंह, संस्थापक विनीत सिंह और एसोसिएट्स, पूर्व निदेशक सामान्य प्रबंधक, सैमसंग, इंडिया, डॉ. सुदीप भर ,सहयोगी निदेशक और प्रशासनिक नियंत्रण, बायोटेक्नोलॉजी क्षेत्रीय केंद्र, नोएडा, विकास पूरी ,मुख्य मानव संसाधन अधिकारी एएमबीआईका स्टील्स लिमिटेड, नई दिल्ली, अमित मिश्रा, सीनियर ग्रुप मैनेजर एसटीएम माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा,शशांक शेखर, उपाध्यक्ष कानूनी हाइडेलबर्ग सीमेंट और जुआरी सीमेंट शामिल होंगे.