जौनपुर। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिले में सुरक्षा के बेहतर वातावरण से ही इन्वेस्टर्स समिट में 3300 करोड़ रुपये का उद्यमियों ने निवेश किया है। कभी किसी ने कल्पना नहीं की थी कि जौनपुर में भी बड़े उद्योग आएंगे। यहां पर एसटीपी प्लांट, रिंग रोड, गोमती नदी पर पुल, फोरलेन बनने के साथ ही चारों तरफ सुंदरीकरण का काम हो रहा है। वह शनिवार को बीआरपी इंटर काॅलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। वह कार्यक्रम स्थल पर एक घंटा देरी से पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि जिले की पहचान महज इत्र व इमरती से नहीं, यहां से बाहर जाकर काम करने वाले लोगों के परिश्रम से भी होती है। जिले से निकलकर लोग मुंबई व देश के अलग-अलग क्षेत्रों में गए। उन्होंने वहां अपनी उद्यमशीलता के माध्यम अपनी पहचान बनाई। कोई वैज्ञानिक बना, कोई प्रतिष्ठित संस्था में काम कर रहा, कोई लोगों को रोजगार दे रहा। जहां उनको आदि गंगा के रूप में मां गोमती का आशीर्वाद प्राप्त होता रहा है।
यहां के हस्त शिल्पी कारीगर हैं। उनको पीएम के संकल्प पीएम विश्वकर्मा के तहत आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। कोरोना कालखंड में जिन बच्चों के माता-पिता महामारी की चपेट में आए, उनके लिए सरकार ने पेंशन की व्यवस्था की है। उनके लिए लैपटॉप भी दे रही है, उनकी शिक्षा की व्यवस्था भी कर रही है। श्रमिकों के बच्चों के लिए भी अटल आवास से विद्यालय प्रारंभ किए गए हैं और अब हम हर जनपद में इस प्रकार के विद्यालय स्थापित करने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जौनपुर जिले का भी विकास हो रहा। गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। ओडीओपी के तहत जनपद के उत्पाद को वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाने का कार्य किया जा रहा है। शुद्ध पेयजल और हर गरीब को आयुष्मान कार्ड द्वारा मुफ्त इलाज किया जा रहा है। अनाथ बच्चों को बाल सेवा योजना के तहत जोड़ने का कार्य किया जा रहा है, उनके आश्रय, शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है और श्रमिकों के बच्चों के लिए विद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज जनपद का अपना मेडिकल कॉलेज भी है। कार्यक्रम की शुरुआत में राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण गिरीशचंद्र यादव ने सीएम को भगवान श्रीराम की प्रतिमा देकर अभिवादन किया। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने अंगवस्त्रम प्रदान किया व डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने भगवान श्री राम दरबार का प्रतीकात्मक चिन्ह दिया।
इन लाभार्थियों को दिया गया प्रमाणपत्र :-
सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किया। इनमें आयुष्मान कार्ड की लाभार्थी उर्मिला को गोल्डन कार्ड, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की लाभार्थी हर्षिता मिश्रा व आर्यन को लैपटाप, कन्या विवाह सहायता योजना के तहत रामपाल को 55 हजार रुपये का स्वीकृति प्रमाणपत्र, मेधावी छात्र योजना के तहत रितु मिश्रा व साक्षी मिश्रा को मोबाइल फोन, फार्म मशीनरी योजना के तहत अवधेश पांडेय को ट्रैक्टर की चाभी, पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप सिंचाई चयन पत्र सुरेंद्र कुमार प्रजापति को दिया गया। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 10 लाख का डेमो चेक प्रदीप सिंह को प्रदान किया गया।
यह रहे मौजूद :-
इस मौके पर जिलाध्यक्ष जौनपुर पुष्पराज सिंह, मछलीशहर जिलाध्यक्ष रामविलास पाल, पूर्व विधायक डॉ हरेंद्र सिंह, लोकसभा प्रभारी अमरनाथ यादव, ज्ञान प्रकाश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार मॉदड़, एसपी डाॅ.अजयपाल शर्मा, सीडीएम साई तेजा सीलम, एडीएम राम अक्षयबर चौहान, एडीएम भू-राजस्व गणेश प्रसाद सिंह, एसडीएम डा.ज्ञानप्रकाश यादव, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।
महापुरुषों का सम्मान कर रही सरकार: गिरीश चंद्र यादव
राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि जनपद के लिए गौरव का विषय है कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण सीएम के हाथों हुआ। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार सभी महापुरुषों का सम्मान कर रही है। मुख्यमंत्री द्वारा 899 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास हुआ, जिसकी वजह से जनपद के विकास में और तेजी आएगी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के द्वारा गरीब बेटियों के हाथ पीले करने का कार्य किया जा रहा है। गरीब असहायों को त्वरित न्याय मिल रहा है।
नगर पालिका में कमल खिलने पर जताया आभार :-
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वीरों की इस धरती से जनता को हृदय से बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि मैं आपका अभिनंदन इस बात के लिए भी करता हूं कि नगर निकाय चुनाव में आया था और दशकों की जो एक ख्वाहिश थी कि नगर पालिका परिषद जौनपुर के चेयरमैन की सीट पर कमल खिलना चाहिए। यहां से आप सभी ने मनोरमा मौर्य को विजयी बना करके यहां पर भी ट्रिपल इंजन की सरकार चलाने के लिए अपना बहुमत दिया।