जिला ग्रामोद्योग ने भुर्जी समाज से उद्योग लगाने के लिए मांगे आवेदन

जौनपुर
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वी0के0 सिंह ने अवगत कराया है कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए भूर्जी समाज के कारीगर एवं इस उद्योग में रूची रखने वाले परम्परागत कारीगरों को उनके जीवन स्तर को ऊचा उठाने व आत्मनिर्भर बनाने हेतु पापकार्न मेकिंग मशीन निःशुल्क वितरण किये जाने हेतु जनपद को मुख्यालय से 10 अद्द पापकार्न मेकिंग मशीन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट  upkvib.gov.in पर किया जा सकता है।
आवेदन पत्र प्राप्त होने के उपरान्त मुख्यालय द्वारा गठित कमेटी के माध्यम से चयन किया जायेगा। चयनित लाभार्थियों/व्यक्तियों को इस योजना के अन्तर्गत पापकार्न मेकिंग मशीन का वितरण कराया जायेगा। आवेदन पत्र के साथ निम्नानुसार कागजात, फोटोग्राफ, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शिक्षा प्रमाण पत्र, राशन कार्ड/परिवार आई0डी0, आयु सीमा-18 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य हो। (आनलाइन आवेदन की हार्ड कापी) समस्त प्रमाण पत्रों सहित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय मतापुर जौनपुर में 06 सितम्बर 2024 तक जमा किया जा सकता है। विशेष जानकारी हेतु मोबाइल नम्बर 7905349119 पर सम्पर्क किया जा सकता है।