जनपदस्तरीय जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता 26 को-जिला क्रीड़ा अधिकारी

जौनपुर। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में जिलास्तरीय जूनियर (अण्डर-18) बालक वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 26 मार्च को सिझवारा फुटबाल मैदान केराकत में आयोजित कराया जायेगा। इच्छुक टीमें अपनी प्रविष्टि 24 मार्च की अपरान्ह 5 बजे तक जिला खेल कार्यालय में उपस्थित होकर अधोहस्ताक्षरी को अथवा मनीष निषाद (8355840980) केराकत को दे सकती हैं। प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों की जन्मतिथि 01.01.2007 के पूर्व की न हो। फुटबाल टीम में खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षक की संख्या 16+1 होगी। जूनियर आयु वर्ग की प्रतियोगिता में जनपद की कुल अधिकतम 8 टीमों को प्रविष्टि दी जायेगी। प्रविष्टि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दी जायेगी। खिलाड़ी आयु सत्यापन के लिए आधार कार्ड एवं हाईस्कूल का मूल प्रमाण पत्र अपने साथ लेकर आयेंगे। आयु निर्धारण के लिए इन्हीं अभिलेखों को आधार माना जायेगा। विद्यालय की टीमें अपनी प्रविष्टि विद्यालय के प्रधानाचार्य या खेल अध्यापक के माध्यम से करायेंगी। साथ ही क्लब की टीमें सचिव/प्रशिक्षक/कप्तान के माध्यम से करायेंगी। प्रतियोगिता समाप्ति उपरान्त विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा। पुरस्कार राशि खिलाड़ियों के खाते में दिया जायेगा। यह जानकारी चन्दन सिंह क्रीड़ा अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।