डिफेंस काउंसिल जौनपुर द्वारा हत्या के आरोपी को दोष मुक्त कराया गया

     जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर की जिला , जज वाणी रंजन अग्रवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिव प्रशांत कुमार सिंह की देखरेख में जनपद न्यायालय जौनपुर स्थित लीगल एड डिफेंस सिस्टम जौनपुर के डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल डॉ दिलीप कुमार सिंह द्वारा चीफ डिफेंस काउंसिल अनिल कुमार सिंह के निर्देशन एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल प्रकाश तिवारी एवं अनुराग चौधरी के सहयोग से हत्या के आरोपी  रिंकू सोनकर को जनपद न्यायाधीश श्रीमती वाणी रंजन अग्रवाल के न्यायालय में दोष मुक्त सिद्ध कराया गया
     पुलिस थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर द्वारा अभियुक्त रिंकू सोनकर पुत्र लालचंद सोनकर निवासी नरौली थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ के ऊपर यह आरोप लगाया गया था कि उसने खानपुर अकबर थाना सराय ख्वाजा जिला जौनपुर में दिनांक 30 11 23 को अपने ही 10 वर्ष की पुत्री रागिनी सोनकर की गला दबाकर और जलाकर हत्या कर दिया था  और उसके ऊपर धारा 302 भारतीय दंड संहिता का मुकदमा दर्ज हुआ था
      सत्र परीक्षण संख्या 131 सन 2024 और मुकदमा अपराध संख्या 393 सन 2023 के इस मुकदमे में 8 गवाहों को परीक्षित कराया गया जिसमें अपने शानदार पैरवी और प्रबल तर्कों से डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल जौनपुर ने दिनांक 11.24 को दोष मुक्त करा दिया इस मुकदमे में स्वयं अभियोजन पक्ष की तरफ से जिला शासकीय अधिवक्ता सतीश कुमार पांडे द्वारा पैरवी किया गया था*