वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को 45वीं बार काशी आए। लंका चौराहा से गोदौलिया तक रोड शो किया। यह पांचवां मौका था, जब मोदी ने काशी में रोड शो किया। तीन बार लोकसभा और दो बार विधानसभा चुनाव के लिए रोड शो किया है।
पीएम नरेंद्र मोदी 2014 से अब तक तीन लोकसभा और दो विधानसभाओं चुनाव में रोड शो कर चुके हैं। भाजपा की ओर से वाराणसी संसदीय सीट से प्रत्याशी घोषित होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी 9 मार्च 2014 को काशी आए थे। यहां दर्शन- पूजन के बाद अगले दिन आजमगढ़ चले गए थे।
कब-कब किया रोड शो
- 2014 – पीएम ने लंका चौराहे पर महामना की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद बीएचयू परिसर से हेलिकॉप्टर के जरिये काशी विद्यापीठ गए। वहां से मलदहिया जाकर पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कलेक्ट्रेट तक रोड शो भी किया था।
- 2017- विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम ने आठों विधानसभाओं के लिए कालभैरव मंदिर से लंका स्थित महामना की प्रतिमा तक रोड शो किया था।
-
- 2019- पीएम ने लंका पर महामना की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दशाश्वमेध घाट तक रोड शो किया था।
- 2022 – पीएम ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर टाउनहॉल से गोदौलिया तक रोड शो निकाला था।
- 2024- लंका स्थित महामना की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद गोदौलिया तक रोड शो किया।
प्रधानमंत्री के 45वें काशी आगमन पर बनाया कोलाज
बीएचयू गोल्ड मेडलिस्ट सतीश कुमार पटेल ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 45वीं काशी यात्रा पर उनकी 45 तस्वीरों से एक कोलाज बनाया है। इसे 2×1.6 फीट में बनाया गया। इस कोलाज में इस्तेमाल की गई अब तक की बेस्ट सभी तस्वीरें मोदी जी के काशी दौरे की हैं।