शाहगंज। दादर बाइपास के सेंट थाॅमस रोड स्थित भागीरथी कोल्ड स्टोरेज संचालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दो सप्ताह पूर्व हुए अमोनिया गैस रिसाव को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए थे। जांच कोल्ड स्टोरेज बिना लाइसेंस के चलाए जाने की बात सामने आई। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की।
13 अगस्त को कोल्डस्टोरेज से अमोनिया गैस का रिसाव होने की वजह से स्थानीय लोगों के दम घुटने की खबर पर स्थानीय प्रशासन ने रिसाव को इंजीनियर द्वारा बंद करवाया। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने मामले की जांच एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया व जिला उद्यान अधिकारी रविन्द्र कुमार सिंह को सौंपी थी। कोल्ड स्टोरेज करीब 10 वर्षो से बंद है। 22 अगस्त को जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों ने छापामारी की तो इसे बगैर लाइसेंस के संचालित होते पाया। उद्यान अधिकारी ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। थानाध्यक्ष रोहित मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।