ग्रामोदय विश्वविद्यालय में कैरियर मार्गदर्शन,कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने कृषि के विद्यार्थियो को दिया उपयोगी टिप्स

     चित्रकूट। महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. भरत मिश्रा ने आज कृषि संकाय में अष्टम सेमेस्टर के छात्रों का अकादमिक और कैरियर मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने व्याख्यान में वर्तमान पाठ्यक्रम और उच्च शिक्षा के अध्ययन और शोध की दृष्टि से उपयोगी अकादमिक और कैरियर टिप्स बताए।
      कुलगुरु प्रो मिश्रा ने कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्था का प्रत्येक छात्र उसकी पूंजी होती है। छात्र के माध्यम से ही  समाज के लोग संस्था के वैशिष्ट्य से परिचित होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का आवाहन करते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय से प्राप्त ज्ञान का लाभ समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा मिले, ऐसा उपक्रम करें।
     कृषि संकाय में संपन्न कार्यक्रम का प्रारंभ  कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा द्वारा संस्थापक कुलाधिपति भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नाना जी देशमुख की प्रतिमा  पुष्प अर्पण से हुआ। तत्पश्चात अधिष्ठाता, कृषि संकाय डॉ सुधाकर मिश्रा ने बुके देकर संकाय की ओर से कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा का स्वागत किया।
       अष्टम सत्र में अध्ययन कर रहे छात्रों के साथ संवाद और व्याख्यान कार्यक्रम में कुलगुरु प्रो मिश्रा ने छात्रों के आगे के अध्ययन से सम्बंधित अनेक जानकारी दी। इस मौके पर कृषि स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना भी कुलगुरु प्रो मिश्रा ने दी । इस अवसर पर कृषि संकाय के शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।