लोकसभा चुनाव के बीच कश्मीर में आतंकियों का खूनी खेल, निशाने पर था सेना का जवान, आतंकियों ने भाई की कर दी हत्या

  पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रजाक मस्जिद से नमाज़ पढ़ कर बाहर निकल रहे थे. तभी 4 आतंकियों ने घेर कर गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने इलाके की चारों ओर से घेराबंदी कर दी है, तलाशी अभियान शुरू कर दी है.

जम्मू. लोकसभा चुनाव के बीच जम्मू-कश्मीर आतंकी घटना की खबर आ रही है. राजौरी जिले में सोमवार की शाम एक सरकारी कर्मचारी को आतंकवादियों ने गोली मार दी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सरकारी अधिकारी की पहचान 40 साल के मोहम्मद रजाक के रूप में हुई है. वह राजौरी के शाहधारा शरीफ इलाके के कुंडा टोपे गांव के रहने वाले थे. पुलिस ने बताया कि सोमवार को शाम आतंकियों ने उनके काफी करीब से गोली मारी.

एक पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, ‘उन्हें (रजाक) अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया. आतंकवादियों ने पीड़ित पर नजदीक से पिस्तौल से चार गोलियां चलाई.’ रजाक समाज कल्याण विभाग का कर्मचारी था और टेरिटोरियल आर्मी के एक जवान का भाई था.

पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रजाक मस्जिद से नमाज़ पढ़ कर बाहर निकल रहे थे. तभी 4 आतंकियों ने घेर कर गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने इलाके की चारों ओर से घेराबंदी कर दी है, तलाशी अभियान शुरू कर दी है. घाटी में इस तरह की यह दूसरी घटना है, इससे पहले कश्मीर में भी पुलिसकर्मी को मस्जिद में अजान के वक्त ही मार दिया गया था.

घटना पर बात करते हुए पीड़ित के भांजा का रो-रो कर बुरा हाल है. उसने बताया कि आतंकियों के निशाने पर उसके दूसरे मामा थे, जो टेरिटोरियल आर्मी के जवान हैं. आतंकी उनके पीछे पड़े हुए थे और बार-बार उनको घमकी दे रहे थे. पुलिस ने बताया कि पीड़ित के भाई छुट्टी में घर वापस आए थे, लेकिन घटना के बाद से वह भी लापता हैं. पुलिस उनकी भी तलाश में जुटी हुई है.