आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार पहुंचे सुल्तानपुर
आशुतोष सिंह /सुल्तानपुर।
दिन दहाड़े सराफा व्यवसाई के यंहा डकैती का मामला।आई जी प्रवीण कुमार पहुंचे सुल्तानपुर।घटना स्थल का लिया जायजा।
डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम लगाई गई – आई जीबदमाशों को पकड़ने के लिए 5 टीमें लगाई गई, बदमाशों को पकड़ कर रिकवरी करवाई जाएगी।
अमाउंट को लेकर अभी हो रहा कैलकुलेशन – आई जी प्रवीण कुमार
शुरुवाती सुराग पर पुलिस कर रही काम।
नगर कोतवाली के ठठेरी बाजार स्थित ओम आर्नामेंट का है मामला
आभूषण व्यवसायी के यहां असलहे के दम पर दिनदहाड़े शहर के बीचोंबीच हुई दुस्साहसिक डकैती की वारदात से सहमा जिला।
करोड़ो की कीमत का सोना-चांदी व लाखो रुपये नगदी पर असलहा धारी बदमाशो ने डाला डाका। वारदात के कई घण्टो बाद भी पुलिस के हाथ खाली।
पुलिस की ढुलमुल व्यवस्था के चलते बड़े आसानी से वारदात को अंजाम देकर बदमाश हुए फरार,पुलिस करती रह गई मौके का इंतजार
जिले में हुई डकैती की बड़ी वारदात एवं आये दिन हो रही हत्याओं व अन्य बड़ी अपराधिक वारदातों से जिले के व्यवसायी व आमजनों में दहशत का माहौल।
पुलिस की ढुलमुल व्यवस्था देखकर कोई भी अपने को नहीं समझ रहा सुरक्षित।कोतवाली नगर में नवागत कोतवाल अरुण द्विवेदी की बीते पांच जुलाई से हुई है तैनाती। अरुण द्विवेदी की तैनाती के बाद से कुल 54 दिनों में अब तक लगभग 11 दर्जन दर्ज हो चुकी है एफआईआर।जिसमे दर्जनों चोरियों का मामला आ चुका है सामने।बाइक चोरी व अन्य सामानों की चोरी की घटनाएं हो चुकी है आम।बड़े अपराधों को भी अपराधी बेखौफ होकर लगातार दे रहे अंजाम।अधिकतर मामलों का आज तक नहीं हो सका है खुलासा
इन दिनों एसपी के निर्देशन में महत्वपूर्ण क्षेत्र की कमान पाए नगर कोतवाल अरुण द्विवेदी व सीओ सिटी शिवम मिश्रा की खराब मानी जा रही पुलिसिंग।
एसपी की भी माह जून 2022 से जिले में लगातार बनीं है तैनाती। एसपी सोमेन वर्मा जिले में अब तक लगभग सवा दो साल बिता चुके है वक्त।उनके कार्यकाल में कई दर्जन हत्याओं व कई बड़ी आपराधिक वारदातों को दिया जा चुका है अंजाम।फिलहाल उच्चाधिकारियों के रहमोकरम से सभी अपने-अपने पदों पर है बरकरार।
बड़ी घटना की सूचना पर मौके पर पहुँचे आईजी अयोध्या के रुख को देखकर पुलिस अधिकारियो की उड़ी नींद। फिलहाल ऐसी व्यवस्थाओं से पीड़ित लोगों की बढ़ती परेशानी से योगी सरकार हो रही बदनाम। सुलतानपुर जिले की बिगड़ी व्यवस्था पर सूबे के मुखिया योगी जी जल्द ले सकते है संज्ञान
एसपी सोमेन वर्मा के ही कार्यकाल में 11 सितंबर वर्ष -2022 को शहर के बीचोंबीच चौक स्थित बाबा आभूषण भंडार से दिनदहाड़े जेवरात लूटकर दो अज्ञात बदमाश हो गये थे फरार। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल का भी नम्बर सहित मुकदमा कर्ता अभिनव सेठ ने एफआईआर में किया था जिक्र।
उस समय भी दिनदहाड़े हुई वारदात से व्यापारियों का आक्रोश देखकर पुलिस ने जल्द खुलासे का किया था वायदा। फिलहाल पुलिस रह गई खाली हाथ।
अंततः मुकदमे की विवेचना समाप्त कर मामले में भेज दी गई फाइनल रिपोर्ट
समय के साथ-साथ सभी को अपराधों को भुला देने की पड़ चुकी है आदत,शायद इसी का नतीजा है कि जिले के लोगो के लिए पुलिस की कार्यशैली बन चुकी है आफत। पुलिस की ऐसी ढुलमुल कार्यशैली की वजह से ही मनबढ़ हुए है अपराधी।जब भी किसी अपराधी का मन करे वह बेखौफ होकर मनचाही वारदात को दे रहा अंजाम। पुलिस की लापरवाही के चलते जिले में लगातार बढ़ता जा रहा अपराध का ग्राफ।
पुलिस एक के बाद एक अपराधों का सिर्फ खुलासा करने की तैयारी में ही रहती है परेशान,उधर अपराधी लगातार बड़ी-बड़ी वारदातों को दे रहे अंजाम।
देखना है इस केस में पुलिस वारदात से जुड़े सही अपराधियो की धरपकड़ कर व लूटे गये आभूषणों की बरामदगी कर करती है सन्तोषजनक खुलासा या फिर जल्दबाजी में होती है सिर्फ खानापूर्ति,जल्द ही सब कुछ आएगा सामने