मार्च के अंत तक बिक जाएगा एक और सरकारी बैंक!

बैंकों के निजीकरण की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए सरकार एक और सरकारी बैंक का प्राइवेटाइजेशन करने ज रही है. सरकार ने IDBI बैंक के प्राइवेटाइजेशन को लेकर बड़ी घोषणा की है. माना जा रहा है कि महीने के अंत तक ये बैंक सरकारी से प्राइवेट बन जाएगा. सरकारी इस सरकारी बैंकों को निजी हाथों में सौंप देगी.  बैंक के निजीकरण की पकड़ी रफ्तार के चलते शेयर में भारी गिरावट आ गई है. आईडीबीआई बैंक के शेयर 2 फीसदी गिरकर 71.54 रुपये पर पहुंच गए हैं.

बिक जाएगा ये सरकारी बैंक  

आईडीबीआई बैंक के विनिवेश की प्रक्रिया तेज हो गई है. बैंक के प्राइवेटाइजेशन से जुड़े डेटा रूम से की सभी समस्याओं को सुलझा लिया है. इसके साथ ही बैंक के प्राइवेटाइजेशन के अगले चरण का रास्ता साफ हो गया है. सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक आईडीबीआई बैंक के निजीकरण को लेकर केंद्र सरकार ने अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही तक लेनदेन पूरा करने का टारगेट तय कर रखा है. सरकार की उम्मीद है कि जल्द ही इसके लिए  फाइनेंशियल बिड्स आमंत्रित किए जाएंगे.

मार्च के अंत तक पूरा होने की उम्मीद  

      मीडिया रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी गई कि आईडीबीआई बैंक के विनिवेशन का काम मार्च तक पूरा हो जाएगा.  अगले वित्त वर्ष की पहली  छमाही तक आईडीबीआई के लेनदेन का काम पूरा हो जाएगा.  एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार की ओर से बैंक के विनिवेशन को लेकर  डेटा रूम से जुड़ी चिंताओं को दूर कर लिया गया है.  इसके साथ ही विनिवेशन के अगले चरण की प्रक्रिया का रास्ता साफ हो गया है.

       उम्मीद है कि जल्द ही बोलियां आमंत्रित की जाएगी.  जिसके बाद कंपनियां वैल्यूएशन को देखते हुए बोली लगा सकेंगी.  बता दें कि आईडीबीआई बैंक के प्राइवेटाइजेशन की प्रक्रिया को समयसीमा में अब तक पूरा नहीं किया जा सका है. अब इसमें तेजी लाया जा रहा है.  इसके निजीकरण की प्रक्रिया जनवरी 2023 से ही चल रही है.

सरकार की कितनी हिस्सेदारी  

बता दें कि आईडीबीआई बैंक में सरकार की 30.48 फीसदी की हिस्सेदारी है. वहीं एलआईसी की 30.24 फीसदी की हिस्सेदारी है.  यानी सरकार और LIC मिलकर बैंक में अपनी 61% हिस्सेदारी बेचेगी.  बता दें कि IDBI बैंक का निजीकरण एयर इंडिया के निजीकरण के बाद का सबसे बड़ा निजीकरण इनिशिएटिव होगा. फिलहाल ये साफ नहीं हो सका है कि इस बैंक की बिक्री से सरकार को कितना पैसा मिलेगा.