महाकुंभ में योगी कैबिनेट पर अखिलेश यादव भड़के, BJP के केशव मौर्य और बृजेश पाठक ने घेरा

   अखिलेश ने कहा कि कैबिनेट पॉलिटिकल है और कुंभ के स्थान पर कैबिनेट बैठक करना राजनीतिक है। सपा मुखिया के बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने जोरदार पलटवार कर दिया है। केशव ने कहा कि अखिलेश यादव को मानसिक और दृष्टि दोष और रोग हो गया है। उसका अच्छे से इलाज कराएं।

      लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ नगर में कैबिनेट बैठक की और डुबकी लगाई। सीएम योगी के नेतृत्व में हुई इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए गए है। इस कैबिनेट बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, मंत्री दयाशंकर समेत तमाम मंत्री शामिल हुए थे।

वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार की कैबिनेट बैठक पर हमला बोला है। अखिलेश ने कहा कि कैबिनेट पॉलिटिकल है और कुंभ के स्थान पर कैबिनेट बैठक करना राजनीतिक है। सपा मुखिया के बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने जोरदार पलटवार कर दिया है। केशव ने कहा कि अखिलेश यादव को मानसिक और दृष्टि दोष और रोग हो गया है। उसका अच्छे से इलाज कराएं।

दरअसल बुधवार को महाकुंभ क्षेत्र में योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई है। इस बैठक पर पर सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हमला बोलते हुए कहा कि कुंभ और प्रयागराज वो स्थान नहीं है, जहां पर राजनीतिक, राजनैतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं। कैबिनेट पॉलिटिकल है और कुंभ के स्थान पर कैबिनेट बैठक करना राजनीतिक है। ये लोग पॉलिटिकल संदेश देना चाहते हैं।

उधर अखिलेश के बयान पर प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम ने जोरदार पलटवार किया है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव को मानसिक और दृष्टि दोष और रोग हो गया है। उसका अच्छे से इलाज कराएं। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कुंभ के समय ऐसे बयान देना और यहां राजनीति करना बहुत गंदी बात है। मैं प्रार्थना करूंगा कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें।

वहीं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भी अखिलेश यादव पर हमला बोला है। बृजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव पूरी तरह से सनातन के खिलाफ बोलते हैं और आने वाले दिनों में सनातन के खिलाफ बोलने का उनको खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ वोटों के तुष्टिकरण की वजह से वे लगातार सनातन धर्म पर हमला करते हैं।